माकपा नेता अमराराम ने कहा कि मोदी सरकार अब परदे के पीछे छिप नहीं सकती। वे 15 दिन से संसद में अदानी मामले में मुंह नहीं खोल रहे हैं। जबकि उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को संयुक्त राज्य अमेरिका में अभियोजन पक्ष द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री के आधार पर तुरंत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं करके मोदी कार्पोरेट घरानों से अपने घनिष्ठ संबंधों को स्पष्ट कर रहे हैं। अमराराम ने कहा कि किसान पिछले लंबे समय से अपनी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहा है। जबकि केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। एमएसपी नहीं मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। पूर्व विधायक बलवान पूनियां ने कहा कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश भर से चुनिंदा पार्टी प्रतिनिधि हनुमानगढ़ में रहेंगे और प्रदेश की राजनीति में बदलाव करने और जनवादी संघर्षों को मजबूत करने की रणनीति तैयार करेंगे।