बिना काम के यहां कर्मचारियों को मिल रहा है वेतन
बुधवार को उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया,जहां अर्जुन ने खुद को जेलर द्वारा जहर देने का आरोप लगाते हुए यह बात कही। इसके बाद उसे किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। तभी उसकी मां शीला ने बताया कि उसे उसके बेटे से नहीं मिलने दिया जा रहा है।पति के ऑफिस जाते ही यह युवक पत्नी से करता था ऐसा घिनौना काम,फिर एक दिन
जब इस संबंध में गेट पर तैनात जेल आरक्षकों से बात की तो उन्होंने शीला को बेटे से मिलने की अनुमति दे दी। जब शीला अपने बेटे से मिलकर लौटी तो उसने बताया कि उसके बेटे अर्जुन ने जेल में खराब खाना मिलने की शिकायत मजिस्ट्रेट से की थी,जिससे जेलर दिलीप सिंह नाराज थे। खराब खाना खाने के चलते अर्जुन के मुंह में छाले होने पर जब उसने दवा की मांग की तो जेलर ने उसे अपने पास बुलाकर कुछ पिला दिया,जिससे उसे घबराहट होने लगी और उसे उल्टियां भी हुई।इलाज के नाम पर इस डॉक्टर ने किया ऐसा कारनामा,परिजनों के पूछने पर मिला ये जवाब
अर्जुन की मां शीला का का कहना है कि जेल में बंद गोपाल वैरागी ने भी उसे पहले कई बार पिटवाया है, यह बात अर्जुन ने उसे बताई है। इस पूरे मामले में जब जेलर को फोन लगाया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी क्योंकि उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।देश के कई राज्यों के छात्रों को पसंद है यह लैब,खासियत देख आप भी यहां खींचे हुए चले आएंगे
“अभी यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, आपके द्वारा जो घटना बताई गई है उसकी हम विस्तृत जांच करवाएंगे। जांच उपरांत ही तय हो सकेगा कि बंदी के साथ क्या हुआ?”
एलके पांडे, एसडीएम व नोडल अधिकारी जेल