scriptभैंस का दूध पीने वाले 15 लोगों को लगा रैबीज वैक्सीन | 15 people who drank buffalo milk got rabies vaccine | Patrika News
ग्वालियर

भैंस का दूध पीने वाले 15 लोगों को लगा रैबीज वैक्सीन

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भैंस का दूध पीने के बाद लगभग 15 लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच गए।

ग्वालियरJan 21, 2025 / 12:26 pm

Avantika Pandey

Dog Bite News

Dog Bite News

Dog Bite News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भैंस का दूध पीने के बाद लगभग 15 लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच गए। लोगों से ऐसा करने के पीछे की वजह जानकार अस्पताल में मौजूद डॉक्टर भी हैरान हो गए। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाकर लोगों को घर भेज दिया। जानिए क्या है पूरा मामला…
ये भी पढें – कुत्ते का बदला… कार ने मारी टक्कर तो 11 घंटे में मालिक को ढूंढ़ा फिर

जानिए पूरा मामला

ये पूरा मामला ग्वालियर जिले के डबरा का बताया जा रहा है। सोमवार को भैंस का दूध पीने के बाद 15 लोग अस्पताल चले गए। दरअसल लोगों ने जिस भैंस का दूध पिया था उसे एक पागल कुत्ते(Dog Bite News) ने काटा था। इसके चलते लोगों में रैबीज का डर बैठ गया, जिसके बाद सभी रैबीज की वैक्सीन लगवाने अस्पताल चले गए।
ये भी पढें – आज शादी में शामिल होंगे सीएम-सिंधिया समेत कई VVIP, रोका जाएगा ट्रैफिक

WHO की गाइड लाइन

पीएसएम विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक मिश्रा और वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. आशीष उपाध्यक्ष ने लोगों की शंका को दूर किया। डॉक्टरों में WHO की गाइड लाइन का हवाला देते हुए कहा कि, पशु को अगर किसी कुत्ते(Dog Bite News) ने काटा और उसका दूध किसी व्यक्ति ने पिया तो उसे रैबीज होने का खतरा नहीं होता। इसलिए इंजेक्शन लगवाने की जरुरत नहीं है।
ये भी पढें – 1672 करोड़ में बनेगी 6 लेन सड़क, 2 साल में काम होगा पूरा

430 लोगों को कुत्ते ने काटा

सोमवार को शहर के तीन प्रमुख शासकीय अस्पतालों में डॉग बाइट(Dog Bite News) के 430 मामले सामने आए थे। इसके अलावा रविवार को छतरपुर में एक पागल कुत्ते ने बीजेपी नेता समेत 35 लोगों को अपना शिकार बनाया था।

Hindi News / Gwalior / भैंस का दूध पीने वाले 15 लोगों को लगा रैबीज वैक्सीन

ट्रेंडिंग वीडियो