आपको बता दें कि, मंगलवार को आए भूकंप के झटके सिर्फ ग्वालियर में ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही और इसका केंद्र नेपाल में था। बताया जा रहा है कि नेपाल में दो बार भूकंप आया है। पहला 2.25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। पहले भूकंप का प्रभाव मध्य प्रदेश तक नहीं आया था, जबकि दूसरा भूकंप 2.53 पर आया, जिसकी तीव्रता अपने केंद्र पर 6.2 रहीं। इस भूकंप का प्रभाव मध्य प्रदेश तक देखने को मिला। हालांकि, मध्य प्रदेश में मेहसूस किए गए भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- मुंह में शिकार दबाकर ले जा रहा था बाघ, देखकर हैरान रह गए लोग, VIDEO
दहशत में शहरवासी
भूकंप के झटके लगते ही शहरभर में लोग दहशत में आ गए और घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आएं। सागर ताल चौराहा, सिटी सेंटर, हजीरा से अभी तक किसी भी तरह का अप्रिय समाचार सामने नहीं आया है।