सिटी सेंटर क्षेत्र में काफी संख्या में हरे-भरे पेड़ पौधे लगे होने के बाद भी सिटी सेंटर एरिया में प्रदूषण का बढ़ना काफी चिंताजनक है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सिटी सेंटर एरिया में जीवाजी विवि में भले ही काफी हरे-भरे पेड़ पौधे लगे हुए हैं, लेकिन सबसे अधिक निर्माण कार्य पूर्व विधानसभा क्षेत्र के साथ सिटी सेंटर एरिया में ही हो रहा है, इसलिए वहां पर हवा सही ढंग से नहीं घुल पा रही है। इसके चलते वहां पर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है।
दिल्ली में अभी प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ा हुआ है। दिल्ली से आई हवा से ग्वालियर की हवा भी दूषित हो गई है और एक्यूआई 300 के पार चल रहा है। सिटी सेंटर एरिया में भले ही विवि में हरे भरे पेड़ लगे हुए है, लेकिन सबसे अधिक निर्माण कार्य सिटी सेंटर में ही हो रहे है। डीडी नगर एरिया ओपन होने से हवा आसानी से घुल रही है इसलिए वहा पर प्रदूषण में सुधार दिखाई दे रहा है।- प्रो. अनीश पांडेय, पर्यावरणविद
ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: मोटरसाइकिल चलाने वालों को मिलेगा नया घर, फिर जुडे़गे गरीबों के नाम समीर व ईवीएन अलर्ट ऐप में सिटी सेंटर 300 पार
बीते दिन भी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के ईवीएन अलर्ट एप पर एक्यूआई 300 के पार ही रहा। इसमें डीडी नगर में 301, महाराज बाडा में 318 और सिटी सेंटर 351 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि फूलबाग की मशीन बीते 15 दिन से बंद पड़ी हुई है। वहीं समीर एप पर ग्वालियर का एक्यूआई 297 दर्ज किया गया और सिटी सेंटर 332, डीडी नगर 254 व महाराज बाड़ा 305 दर्ज किया गया।
प्रदूषण का लेवल
महाराज बाड़ा : एक्यूआई 318,पीएम 10-359, पीएम 2.5-144.02 सिटी सेंटर : एक्यूआई 351,पीएम 10-298, पीएम 2.5-183.05 डीडी नगर : एक्यूआई 302,पीएम 10-257, पीएम 2.5-122.26