scriptMP News: नाबालिग से गैंगरेप केस में आरोपी बरी, जानें क्या है पूरा मामला | Shocking Case in Gwalior POCSO Court | Patrika News
ग्वालियर

MP News: नाबालिग से गैंगरेप केस में आरोपी बरी, जानें क्या है पूरा मामला

POCSO Court: ग्वालियर की पॉक्सो कोर्ट में गैंगरेप के केस पर सुनवाई चल रही थी जहां नाबालिग पीड़िता को वारदात का वीडियो दिखाया गया था।

ग्वालियरDec 26, 2024 / 08:22 pm

Akash Dewani

Shocking Case in Gwalior POCSO Court
POCSO Court: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पॉक्सो कोर्ट में एक गैंगरेप केस की सुनवाई के दौरान नाबालिग पीड़िता की एक गलती ने सभी आरोपियों को बरी करवा दिया। यह मामला मोहना इलाके का बताया जा रहा है। करीब 5 महीने पहले 18 जुलाई को मोहना थाने में नाबालिग ने तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 20 जुलाई को गिरफ्तार भी कर लिया था। इसी मामले पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई थी।

कोर्ट में कर दी गलती

दरअसल, पीड़िता का आरोप था कि उसके प्रेमी और 2 दोस्तों ने एक आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करने की धमकी दी थी। इसी वीडियो को जब पॉक्सो कोर्ट में पीड़ित नाबालिग को दिखाया गया तो वह खुद को वीडियो में पहचान ही नहीं पाई। पीड़िता ने इंकार कर दिया कि वीडियो में जो लड़की संबंध बनाते हुए दिख रही है वो वह नहीं है। इससे पीड़िता का केस कमजोर पड़ गया और पर्याप्त सबूत न होने के कारण कोर्ट ने तीनों आरोपियों को बरी कर दिया। आरोपियों के वकील ने बताया कि दो आरोपी 90 दिन और तीसरा आरोपी 96 दिन जेल में रहा था।
यह भी पढ़ें
एमपी में तत्काल टिकट की तरह होगी मकान-जमीन की रजिस्ट्री, तुरंत होगा नामांतरण

ये है मुकदमे के पहले की कहानी

दरअसल, पीड़िता ने बताया था 1 जून 2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से बने दोस्त ने उसे कंपू के हनुमान मंदिर बुलाया था। वहां पीड़िता उसके 2 और दोस्तों से भी मिली थी। वहां तीनों युवकों के साथ पीड़िता एक कार में बैठकर निकले और एक जगह उसके दोस्त ने उससे अपने प्यार का इजहार किया था। लड़के ने लड़की के साथ संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने इसका वीडियो बनाया और अपने दोस्तों के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।

Hindi News / Gwalior / MP News: नाबालिग से गैंगरेप केस में आरोपी बरी, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो