scriptभाई ने बहन से उधार लिए पैसे, रिश्तेदारों में पहुंची बात, तो घर बुलाकर कर दिया ये काम | mp news Brother borrowed money from sister he called her home and beaten her | Patrika News
ग्वालियर

भाई ने बहन से उधार लिए पैसे, रिश्तेदारों में पहुंची बात, तो घर बुलाकर कर दिया ये काम

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बहन को खुद के ही पैसे मांगने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

ग्वालियरOct 13, 2024 / 06:42 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बहन को अपने भाई को जमीन खरीदने के लिए पैसे देने महंगे पड़ गया। बहन के कई बार पैसे मांगने पर भाई ने नहीं वापस किए तो उसने पैसे वाली बात रिश्तेदारों को दे दी। जिससे नाराज होकर भाई ने भोजन करने के लिए अपने घर पर बुलाया और कमरे में बंद करके पिटाई कर दी।
यह पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुर मेजर कॉलोनी का है। यहां पर 58 वर्षीय उर्मिला राठौर अपने पति राजेंद्र राठौर के साथ एसपी कार्यालय शिकायत कराने पहुंची थी। उन्होंने अपने भाई पर आरोप लगाते हुए बताया कि 30 साल पहले पति मकान भिंड के अमायन गांव में बेचकर ग्वालियर आ गए थे। तब ग्वालियर में जमीन खरीदने के लिए भाई रामजीलाल राठौर को 30 साल पहले 26500 रुपए दिए थे, लेकिन उसने अभी तक कोई भी पैसे नहीं लौटाए और न ही जमीन वापस लौटाई।

रिश्तेदारों में फैलाई बात तो गुस्सा हुआ भाई


महिला ने आगे बताया कि रिश्तेदारों में भाई के पैसे न देने की बात फैलाई तो भाई और भतीजा नाराज हो गए। जिसके बाद 2 अक्टूबर को भतीजे के भोजन के लिए घर बुलाया और कमरे में बंद करके भाई, भतीजा और बहू ने मारपीट कर दी। इसकी शिकायत पीड़िता ने पोस्ट ऑफिस के जरिए हजीरा थाना में की है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

भतीजे ने की मारपीट


उर्मिला राठौर ने बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने घर जा रही थी। इसी दौरान भतीजा वहां आ गया और धक्का -मुक्की करने लगा। इस दौरान वह गिर गई। जिससे उसके हाथ,पैर और कंधे में चोट आई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दंपत्ति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Gwalior / भाई ने बहन से उधार लिए पैसे, रिश्तेदारों में पहुंची बात, तो घर बुलाकर कर दिया ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो