मामला ग्वालियर के नौगजा रोड इलाके का है जहां मंगलवार को हरीश नामक युवक के मकान में कुछ मजदूर खुदाई कर रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान मजदूरों को जमीन के अंदर से चांदी के सिक्के मिले जिन्हें मजदूरों ने उठाकर ट्रैक्टर में छिपा दिया। इसी दौरान खजाना मिलने की खबर इलाके में फैल गई और लोग खजाना लूटने उमड़ पड़े। लोग ट्रैक्टर पर चढ़ गए और सिक्के निकालना शुरु कर दिया।
स्पा सेंटर में ग्राहकों के सामने नाबालिग लड़कियों को परोसता था चाचा, ये है पूरा मामला
खुदाई के दौरान जो खजाना मजदूरों को मिला है वो करीब 162 साल पुराने ब्रिटिश शासनकालीन बताए गए हैं। इन पर महारानी विक्टोरिया का चित्र बना हुआ है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ा है और उनके पास से 7 चांदी के सिक्के जब्त किए हैं। खुदाई के दौरान कितने सिक्के मिले थे फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है और पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
देखें वीडियो- शादी में गिरे ओले तो भागे बाराती-घराती