scriptपहली ही नजर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भा गईं थी प्रियदर्शिनी राजे : जानिए क्यो | jyotiraditya scindia had been appealing at first sight Priyadarshini raje | Patrika News
ग्वालियर

पहली ही नजर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भा गईं थी प्रियदर्शिनी राजे : जानिए क्यो

ग्वालियर रियासत के राजकुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया व बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी प्रियदर्शिनी राजे की 22वीं मैरिज एनीवर्सरी पर patrika.com इस शाही शादी से जुड़े कुछ पहलुओं से रूबरू करा रहा है।

ग्वालियरDec 12, 2016 / 08:33 pm

monu sahu

marriage Anniversary

marriage Anniversary


ग्वालियर.
पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में गुना-शिवपुरी से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी प्रियदर्शिनी राजे के साथ 12 दिसंबर 1994 को आज के दिन हुई थी।


ग्वालियर रियासत के राजकुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया व बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी प्रियदर्शिनी राजे की २२वीं मैरिज एनीवर्सरी पर patrika.com इस शाही शादी से जुड़े कुछ पहलुओं से रूबरू करा रहा है।







ज्योतिरादित्य सिंधिया को बडोदरा की गायकवाड़ रियासत की राजकुमारी पहली नजर में ही भा गई थीं। जब सिंधिया 1993 में अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी करके वापस भारत आए तो उनकी शादी की चर्चा होने लगी।




इसी दौरान उनका रिश्ता बड़ोदरा के गायकवाड़ खानदान की प्रिसेंज प्रियदर्शिनी के साथ तय हुआ। इससे पहले सिंधिया एक फैमिली फंक्शन में पहले भी प्रियदर्शिनी से मिल चुके थे, लेकिन इसके पहले ही उनकी मां माधवीराजे सिंधिया ने उन्हें ग्वालियर रियासत की बहू बनाने का निर्णय ले लिया था।




वहीं एक फैमिली फंक्शन में माधवीराजे की मुलाकात भी प्रियदर्शिनी से हुई थी। उस समय प्रियदर्शिनी की उम्र 13 साल थी। तब माधवीराजे ने कहा कि यह लड़की बहुत सुंदर है।




इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी पहली ही नजर में भा गई थीं। वहीं मुलाकात के ठीक तीन साल बाद 12 दिसंबर 1994 में दोनों एक दूसरे के हो गए थे। आज दोनों की शादी को २२ साल हो गए हैं।


पूरे हफ्ते मना था जश्न




12 दिसंबर 1994 को ज्योतिरादित्य सिंधिया की बारात बड़ोदरा गई थी। शाही अंदाज में बारात से लेकर शादी का जश्न पूरे एक हफ्ते तक चला और महाराष्ट्रीयन रिवाजों के मुताबिक रस्में हुईं। प्रियदर्शिनी को ब्याहने के लिए ज्योतिरादित्य की भव्य बारात निकाली गई।


ग्वालियर में हुआ था रिसेप्शन, शामिल हुई थी कई हस्तियां




बड़ोदरा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रियदर्शिनी राजे की शादी का पहला रिसेप्शन दिल्ली और फिर ग्वालियर में हुआ। राजपरिवार के वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए उस समय के राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा, प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव व सोनिया गांधी सहित कई बड़ी हस्तियां ग्वालियर आईं। बाद में जब बारात दुल्हन के रूप में प्रियदर्शिनी राजे को लेकर ग्वालियर आई तो यहां एक शानदार स्वागत हुआ और पूरे तीन दिन तक जयविलास पैलेस में नागरिकों के लिए भोज का आयोजन किया गया था।

Hindi News / Gwalior / पहली ही नजर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भा गईं थी प्रियदर्शिनी राजे : जानिए क्यो

ट्रेंडिंग वीडियो