ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस जीत की बड़ी वजह बताते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये बात स्पष्ट है कि, देश में डबल इंजन की सरकार जनता की प्रगति, जनता का विश्वास और जनता के लिए हमेशा खड़ी है। इस चुनाव के वातावरण में भी यूक्रेन से बच्चों को सुरक्षित कॉरिडोर के जरिये वापस लाया। ये भारत सरकार की एक अच्छी पहल थी, जिसकी हर जगह सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 4 दिवसीय दौरे पर सिंधिया, बोले- ड्रोन स्कूल का सपना साकार, कुम्हार बने महाराज का दिखा अलग अंदाज
देश के पहले ड्रोन स्कूल का शुभारंभ
इसके साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, आज देश का पहला ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा। देश में एक नई टेक्नोलॉजी को ऊंची उड़ान दी जाएगी। गौरतलब है कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर में हैं। इसके बाद एक दिन के लिए वो इंदौर कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचेंगे।
माधवराव सिंधिया की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम मंत्री गण उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही शाम को कांग्रेस के नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर सीएम सहित यह बड़े नेता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
कुम्हार बने महाराज का दिखा अलग अंदाज, देखें वीडियो…