अब सितम ढाएगी सर्दी
यहां सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा। पचमढ़ी में तापमान 8.8 डिग्री पर आ लुढ़का, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग(IMD)का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने और पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण तापमान में अब तेजी से गिरावट आएगी। अगले पांच दिन में मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड भी सितम ढाएगी। दिन में शहर देर तक कोहरे के आगोश में हो सकते हैं। सूरज की तपिश का असर कम होने से ठिठुरन बढ़ेगी।मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने ठंड का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह भी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि विशेष रूप से हिल स्टेशनों पर ठंड से बचाव के उपाय करने चाहिएं।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से सुबह और शाम दोनों समय कोहरा बढ़ेगा, वहीं अगले पांच दिन में सर्द हवाओं के कारण मौसम में ठिठुरन भी बढ़ जाएगी।पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम विंड से बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है। वायु मंडल के ऊपर के हिस्से में जेट स्ट्रीम विंड भी चल रही है, जिससे मौसम में बदलाव आ रहा है। उत्तर भारत में घना कोहरा छाने लगा है, लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में अभी हल्का असर है। सुबह छाई धुंध के कारण न्यूनतम तापमान स्थिर रहा, लेकिन सर्दी का अहसास बढ़ा है।
शुक्रवार को कैसा रहा मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान पचमढ़ी में 8.8 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया, जबकि अमरकंटक में 11.2, मंडला में 11.2, छिंदवाड़ा में 12.4, शाजापुर में 12.5, मलाजखंड में 12.7, उमरिया में 13.0, बैतूल में 13.7, रायसेन में 14.0, नौगांव में 14.0, राजगढ़ में 14.4 और सीधी में 14.6 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया।
दिसंबर में तेज गति से मौसम में बदलाव आएगा।
पारे की चाल – समय तापमान
सुबह 05:30 – 16.0सुबह 08:30 – 18.4
सुबह 11:30 – 28.0
दोपहर 02:30 – 30.4
शाम 05:30 – 25.0