इसके अलावा बात करें खजुराहो की तो यहां शुरक्वार की सुबह विजिबिलिटी 300 मीटर रही। जबकि दमोह और रीवा में 200 से 500 मीटर न्यूनतम दृश्यता दर्ज हुई। वहीं सूबे के दतिया में कोल्ड डे रहा। यहां दिन में अधिकतम तापमान लुढ़कर 17 डिग्री सेंटीग्रेट पर पहुंच गया। हालांकि ग्वालियर में दिन सबसे ठंडा रहा, यहां अधिकतम पारा 15.17 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- खंडवा के बाद इस शहर में लगी भीषण आग, करीब 6 घंटे एक के बाद एक हुए धमाके, सहम गया इलाका
दो से तीन दिन तक बूंदाबांदी और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश के औसत न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के एक बार फिर आगामी दो से तीन दिन तक बूंदाबांदी और बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
यहां छाया कोहरा
मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मऊगंज और रीवा में मध्यम कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहा। जबकि गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, विदिशा, दमोह, कटनी, सीधी और सिंगरौली में हल्का कोहरा रहा। मौसम विभाग ने ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कहीं-कहीं माध्यम से घना कोहरे का अनुमान लगाया है। कोहरे के लिए यहां येलो अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही न्यूनतम दृश्यता 50 से 500 मी तक रहने की संभावना है।