जानकारी के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग के कुख्यात डाकैत गुड्डा गुर्जर को खोगांव की एक लड़की पसंद आ गई थी, उसने उस लड़की से शादी करने का ऑफर भी घरवालों को दिया था, लेकिन लड़की के परिवार ने डाकू से शादी करने के लिए साफ इंकार कर दिया था, ऐसे में उसने लड़की से जबरदस्ती शादी करने के लिए उसके रिश्तेदार यानी चाचा को बंदूक की नोक पर उठा लिया था, जिससे उनका पूरा परिवार परेशान हो गया था, डकैत ने अपना फरमान जारी कर दिया था कि जब तक शादी नहीं हो जाती, तब तक वह उसके चाचा को नहीं छोड़ेगा, ऐसे में ये मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था। लड़की के पिता मेहताब सिंह ने एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया से अपने भाई व बेटी को बचाने की गुहार लगाई थी।
6 जिलों की पुलिस को थी डकैत की तलाश कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर पर पहले से ही 35-40 प्रकरण दर्ज हैं। उसे हत्या, लूट व अपहरण जैसे कई मामलों में भिंड, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, शिवपुरी आदि जिलों की पुलिस तालश रही थी, गुड्डा गुर्जर पर करीब 60 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।
एक साल पहले किया था अपहरण
डकैत गुड्डा गुर्जर को करीब एक साल पहले ही खोगांव निवासी मेहताब सिंह की बेटी पसंद आ गई थी, उसने लड़की के पिता से शादी के लिए बात भी की थी, लेकिन उनके नहीं मानने के बाद उसने मेहताब सिंह के भाई पंजाब सिंह गुर्जर का 17 नवंबर को अपहरण कर लिया था। गुड्डा गुर्जर ने पंजाब सिंह को करीब 12 नवंबर को उठा लिया था।
गिरफ्तार हो गया गुड्डा गुर्जर
कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने सूचना मिलने पर ग्वालियर जिले के घाटीगांव स्थित जंगल में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया, इस दौरान करीब पौन घंटे तक दोनों तरफ से गोलियंा भी चली, अंत में गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।