scriptहादसे को न्यौता देती पुलिया | Is inviting disaster culvert | Patrika News
जयपुर

हादसे को न्यौता देती पुलिया

इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की सूरतगढ़ ब्रांच से निकलने वाली बीएलडी की बुर्जी संख्या 29 पर बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त हो गई है।

जयपुरFeb 20, 2016 / 07:27 pm

jainarayan purohit

इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की सूरतगढ़ ब्रांच से निकलने वाली बीएलडी की बुर्जी संख्या 29 पर बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे सदैव अनहोनी होने की आंशका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि चक 10 बीएलडी, 2 व 3 डीएम, 7 बीएलडी, 4 व 5 एसटीबी के ग्रामीणों को 13-14 किलोमीटर का चक्कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत करवाने के लिए कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। (पसं)

Hindi News / Jaipur / हादसे को न्यौता देती पुलिया

ट्रेंडिंग वीडियो