scriptकम हो गई ‘दिल्ली’ की दूरी, झांसी-धौलपुर तीसरी लाइन तैयार, स्पीड ट्रायल डन | Speed ​​trial conducted between Jhansi and Dholpur at a speed of 120 km per hour | Patrika News
ग्वालियर

कम हो गई ‘दिल्ली’ की दूरी, झांसी-धौलपुर तीसरी लाइन तैयार, स्पीड ट्रायल डन

mp news: झांसी से धौलपुर के बीच 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया, जिसमें संरक्षा संबंधित सभी बिंदुओं का जायजा लिया गया।

ग्वालियरJan 23, 2025 / 11:52 am

Astha Awasthi

Jhansi and Dholpur rail line

Jhansi and Dholpur rail line

mp news: अगली बार आप जब धौलपुर, ग्‍वालियर होते हुए दिल्‍ली या भोपाल ट्रेन से जाएंगे तो आप कम समय में पहुंच सकेंगे। झांसी से धौलपुर के बीच 162 किमी में तीसरी लाइन का काम पूरा हो गया है। संदलपुर से सिथौली के बीच बिछाई गई तीसरी लाइन का बुधवार को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिक्षेत्र मुंबई प्रणजीत सक्सेना ने निरीक्षण किया। इस दौरान इस रूट पर 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया, जिसमें संरक्षा संबंधित सभी बिंदुओं का जायजा लिया गया।

आईपीएस रूम का किया निरीक्षण

संदलपुर से सिथौली स्टेशन के बीच नौ किलोमीटर के इस सफर में झांसी मंडल के डीआरएम दीपक सिन्हा के साथ अन्य रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे। रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मोटर ट्रॉली के माध्यम से संदलपुर से सिथौली स्टेशन के बीच निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले स्टेशन, ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, मेजर ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक- पॉइंट्स, कर्व आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्विच एक्सपेंशन ज्वाइंट, प्वाइंट 111 को गहनता से जांच के साथ सिथौली स्टेशन पर रिले रूम और आईपीएस रूम का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी का ऐलान, ‘सोलर पैनल’ के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘मीटर’


ओके रिपोर्ट आते ही तीसरी लाइन हो जाएगी शुरू

झांसी-धौलपुर के बीच में संदलपुर से सिथौली का रूट काफी समय से बचा था। इसके निरीक्षण के बाद अब एक दो दिन में ओके रिपोर्ट आते ही तीसरी लाइन से ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। वहीं धौलपुर से मथुरा तक का काम आगरा मंडल द्वारा किया गया है। अभी रेल दुर्घटना या अन्य आपात स्थितियों में यातायात को रोकना पड़ता है, लेकिन तीसरी लाइन के शुरू होने से ट्रेनों को इस अतिरिक्त लाइन पर डायवर्ट किया जा सकेगा, जिससे यातायात बाधित नहीं होगा।

Hindi News / Gwalior / कम हो गई ‘दिल्ली’ की दूरी, झांसी-धौलपुर तीसरी लाइन तैयार, स्पीड ट्रायल डन

ट्रेंडिंग वीडियो