मीटर से मिलेगी पूरी जानकारी
नितिन मांगलिक महाप्रबंधक शहर वृत ने बताया, सोलर पैनल के लिए अब वेंडर को अलग से मीटर नहीं लगाना पड़ेगा। अब नेट मीटर आ रहे हैं, जिनमें ऐसा सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है, जो कितनी बिजली पैदा हुई और कितनी घरेलू बिजली का उपयोग हुआ, इसका गुणा-भाग कर देगा, जिससे उपभोक्ता को आसानी से पता चल जाएगा। पहले यह गणना अलग-अलग होती थी। अब मीटर से उपभोक्ताओं को सारी जानकारी मिल जाएगी।उन्होंने बताया, करीब 500 नेट मीटर की डिमांड भेज दी गई है। इन मीटरों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड होने के बाद इसको उपभोक्ताओं के घरों पर लगाया जाएगा। इसके अलावा अब नए सोलर पैनल लगाने कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के घर नेट मीटर ही लगाए जाएंगे।