रोनाल्ड फर्नान्डीज ने स्टार्टअप प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजनेस को शुरू करने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही अटल इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा जो स्टार्टअप के लिए जो प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं उसके बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि देश में कई सारे लोगों के पास अच्छे आइडियाज होते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी और व्यापार की अधूरी जानकारी होने से पूरे नहीं होते या फेल हो जाते हैं। ऐसे ही नए उपक्रमों को सहेजने और बढ़ावा देने के लिए ही प्रोग्राम की शुरुआत की गई।
स्टूडेंट्स ने दिए प्रजेंटेशन
कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स की टीम ने प्रजेंटेशन दिए, जिसमें एमआईटीएस के स्टूडेंट सौरभ ने बुक चेयर के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि चेयर को एक बुक की तरह बैग में रखकर कही भी ले जा सकते हैं एवं जरूरत पडऩे पर उसे कहीं खोलकर एक चेयर बनाकर बैठ सकते हैं। इसके अलावा एमआईटीएस के रोबिन यादव ने वीट स्ट्रॉ टूथब्रश और वाइट मैगनेट चारकोल टूथपाऊडर को प्रजेंट किया।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र प्रवीण सोनी ने स्वयं के द्वारा बनाई एग्रो किट को समिट किया। उन्होंने बताया की यह किट किसानों को उनकी फसल की जानकारी घर बैठकर एंड्राइड एप पर देगी। खेतों में फसलों की क्या स्थिति है खेतों में टेम्परेचर कितना है, क्लाइमेट कैसा है फसलों को किस तरह की खाद की जरूरत है सभी जानकारियां मिल सकेंगी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आए एक और छात्र प्रवीन कुमार ने एक वेबसाइट डिजाइन की है मायटयूशनडॉट कॉम। इस वेब के माध्यम से स्टूडेंट्स को सभी ट्यूशन टीचर एक ही स्थान पर मिल जाएंगे। टीचर उनके क्यूआर कोड के माध्यम से उनकी परर्फोर्मेंस को और उनकी किसी भी शिकायत को सीधे पैरेंट्स तक पहुंचा सकते हैं। समिट का पहला चरण था इसमें जो प्रोजेक्ट सेलेक्ट होंगे, उन सभी को 30-31 अगस्त को भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर समिट में प्रजेंट करना होगा।