scriptCovid19 कोरोना पॉजिटिव हेड कॉन्स्टेबल के साथ यात्रा करने वाला एक और आरक्षक भर्ती, हड़कंप | One more constable isolated in hospital, travelled with corona positiv | Patrika News
गुना

Covid19 कोरोना पॉजिटिव हेड कॉन्स्टेबल के साथ यात्रा करने वाला एक और आरक्षक भर्ती, हड़कंप

कोरोना पॉजिटिव साथी के साथ किया था बाइक पर सफर
लापरवाही की जांच करेंगे एडिशनल एसपी गुना

,

स्वस्थ हुए मरीजों पर पुष्पवर्षा

गुना. उज्जैन के एसएएफ में पदस्थ आरक्षक विजय शर्मा के मामले में राहत की सांस ले रहे विभाग की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। गुना ल रेडियो शाखा में तैनात एक और आरक्षक को आइसोलेट कर दिया गया है। आरक्षक भोपाल में ड्यूटी करने के बाद ग्वालियर के प्रधान आरक्षक के साथ वाहन से लौटा था। प्रधान आरक्षक ग्वालियर में कोरोना पॉजीटिव आया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस महकमा सकते में आ गया, वजह यह कि प्रधान आरक्षक विभागीय तमाम लोगों से मिला था।
Read this also: होम क्वारंटीन हम्माल रोटी के लिए करने लगा मजदूरी, अब कोरोना पाॅजिटिव निकला

पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरक्षक को जिला अस्पताल में आइसोलेट कराया और रेडियो शाखा के दूसरे स्टॉफ को एबी रोड स्थित संजोग गार्डन में क्वारंटटीन कराया।
रेडियो शाखा का यह आरक्षक गुना आने के बाद विभाग के कई लोगों के संपर्क में रहा और विभागीय कामकाज भी करता रहा। स्वास्थ्य विभाग ने रेडियो आरक्षक और रेडियो शाखा के दूसरे स्टॉफ के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए हैं।
रेडियो शाखा के आरक्षक के गुना जिले में आने के बाद उसके संपर्क में आये सभी लोगों की जानकारी विभाग ने जुटाने के साथ उनको क्वारंटीन करना शुरू कर दिया है।

Read this also: गर्भवती के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद पूरा गांव सील, आधा दर्जन दुकानों पर भी जाने की पुष्टि
आरक्षक की सूचना देने में लापरवाही की होगी जांच

आरक्षक के जिले में वापस आने की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने में की गई लापरवाही के लिये रेडियो शाखा प्रभारी निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस लापरवाहीपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी संबंधित उच्चाधिकारियों को भी दी जाएगी। आरक्षक के भोपाल से गुना लौटने तक के संपूर्ण घटनाक्रम की जांच करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना टी.एस. बघेल को जांचअधिकारी बनाया गया है।
Read this also: मालिक न करें फिर आना पड़े…दो पैसा कम कमाएंगे लेकिन लौटेंगे नहीं

उधर, इस घटना के बाद प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। आरक्षक के संपर्क में आने के संबंध में फिर से जानकारी एकत्र की जा रही है।
एसपी तरुण नायक का कहना है कि आरक्षक को तत्काल क्वारंटीन करा दिया है। इसकी संपूर्ण कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है तथा इस संपूर्ण घटनाक्रम की जांच के लिये एडिशन एसपी को आदेशित किया गया हैं। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है इससे घबराने या डरने जैसी कोई बात नहीं है तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें।

Hindi News / Guna / Covid19 कोरोना पॉजिटिव हेड कॉन्स्टेबल के साथ यात्रा करने वाला एक और आरक्षक भर्ती, हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो