श्रीनिवास वर्मा एडीजी बनाए गए
आईजी शर्मा को हटाए जाने के बाद राज्य सरकार ने डी श्रीनिवास वर्मा को एक बार फिर ग्वालियर एडीजी बनाने के आदेश जारी कर दिए। इसके पहले सरकार ने 31 दिसंबर को श्रीनिवास को ग्वालियर एडीजी बनाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहमति ना होने से वे जॉइन नहीं कर पाए थे। सिंधिया यहां अपनी पसंद का अफसर लाना चाहते थे, इसके चलते 19 दिनों तक ग्वालियर आईजी का पद रिक्त पड़ा रहा। आखिरकार सीएम ने 20वें दिन सिंधिया की पसंद माने जाने वाले अफसर अनिल शर्मा को ग्वालियर आईजी का प्रभार सौंपा था।
यह भी पढ़ें- काला हिरण शिकार केस : 3 पुलिसकर्मियों की मौत पर शिवराज का बड़ा एक्शन, ग्वालियर IG पर गिरी गाज
सीएम शिवराज ने मानी गंभीर लापरवाही
फिलहाल, इतने बड़े घटनाक्रम के बीच IG अनिल शर्मा की ओर से सामने आई लापरवाही को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल ही सेवा से हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने ये फैसला घटना के बाद घटनास्थल पर देर से पहुंचने के चलते लिया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए खुद इसकी पुष्टि भी की है। उन्होंने लिखा-‘घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब करने पर मैंने ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटाने का फैसला लिया है।’