तीर्थयात्रियों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध
गुरुवार को सऊदी अरब विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। मंत्रालय द्वारा जारी किए बयान के अनुसार, मक्का और मदीना समेत अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए राज्य में तीर्थयात्रियों के प्रवेश को अस्थायी रूप से प्रतिबंध किया जा रहा है। इसके साथ ही सऊदी ने दूसरे देशों के टूरिस्ट वीजा के साथ देश में आने वालों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है।
पाकिस्तान: कराची में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि, जारी हुआ खास हेल्पलाइन नंबर
अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली सिफारिशों के तहत फैसले
विदेश मंत्रालय ने बयान में बताया है कि ये कदम अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली सिफारिशों के तहत उठाए गए हैं। इन उपायों से कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाण के लिए वैश्विक प्रयासों को समर्थन पहुंचाने की कोशिश की गई है। सऊदी ने GCC देशों से राष्ट्रीय पहचान पत्र की मदद से यात्रा करने वालों पर भी बैन लगा दिया है। हालांकि, मंत्रालय ने साफ किया है कि सऊदी नागरिक घर लौट सकते हैं।
प्रतिबंधों के अलावा सऊदी ने अपने नागरिकों के भी अन्य देशों की यात्रा पर सावधानी बरतने का आग्रह किया है। साथ ही सऊदी अरब ने यह भी साफ किया है कि यह सभी फैसले अस्थायी हैं।