
Blast in Syria
सीरिया (Syria) में किस तरह का माहौल है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। देश में आतंकवाद (Terrorism) की वजह से पूरी स्थिति बिगड़ चुकी है। हालांकि अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) का प्रभाव पहले से कम हुआ है, लेकिन फिर भी देश में आतंकी गतिविधियों का अंत नहीं हुआ है। सीरिया में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। सीरिया के दक्षिणी प्रांत दारा के महजा कस्बे में बुधवार को बम धमाका हुआ। जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे एक बम लगा हुआ था, जो अचानक ही फट गया।
सीरिया के दारा प्रांत के महजा कस्बे में बुधवार को हुए बम धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई। बम फटने के समय तीनों लोग वहीँ मौजूद थे और तीनों इस धमाके में मारे गए। लोकल पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।
लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस बम धमाके के पीछे किसका हाथ है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस बम धमाके में इस्लामिक स्टेट की भूमिका की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- जूस खरीदने के लिए रुकी महिला ने किया कुछ ऐसा कि लग गया जैकपॉट, बनी करोड़ों की मालकिन
Published on:
14 Nov 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
