14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीरिया में बम धमाका, 3 लोगों ने गंवाई जान

Syria Bomb Blast: सीरिया में बुधवार को सड़क किनारे बम धमाके का मामला सामने आया है। इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Blast

Blast in Syria

सीरिया (Syria) में किस तरह का माहौल है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। देश में आतंकवाद (Terrorism) की वजह से पूरी स्थिति बिगड़ चुकी है। हालांकि अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) का प्रभाव पहले से कम हुआ है, लेकिन फिर भी देश में आतंकी गतिविधियों का अंत नहीं हुआ है। सीरिया में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। सीरिया के दक्षिणी प्रांत दारा के महजा कस्बे में बुधवार को बम धमाका हुआ। जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे एक बम लगा हुआ था, जो अचानक ही फट गया।

3 लोगों की मौत

सीरिया के दारा प्रांत के महजा कस्बे में बुधवार को हुए बम धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई। बम फटने के समय तीनों लोग वहीँ मौजूद थे और तीनों इस धमाके में मारे गए। लोकल पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस बम धमाके के पीछे किसका हाथ है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस बम धमाके में इस्लामिक स्टेट की भूमिका की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- जूस खरीदने के लिए रुकी महिला ने किया कुछ ऐसा कि लग गया जैकपॉट, बनी करोड़ों की मालकिन