scriptइजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई | Loksabha Election Result 2019: Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu congratulated PM Modi for his victory | Patrika News
खाड़ी देश

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई

शुरूआती रूझानों में एनडीए को भारी बहुमत।
पीएम मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए बनेंगे प्रधानमंत्री।
भाजपा को अकेले दम पर बहुमत मिलने के आसार।

May 23, 2019 / 03:18 pm

Anil Kumar

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम नरेंद्र मोदी

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत की ओर आगे बढ़ रहे नरेंद्र मोदी को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इजराइल ( Israel ) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Benjamin Netanyahu ) ने पीएम मोदी को बधाई दी है। नेतन्याहु ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ( Prime Minister NarendraModi ) को बधाई दी। उन्होंने लिखा ‘भारत और इजरायल के बीच हमारी दोस्ती को मजबूत करना जारी रहेगा’। बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी को बधाई दी। पीएम विक्रमसिंघे ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘शानदार जीत पर # नरेंद्रमोदी को बधाई! हम आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।’

https://twitter.com/hashtag/NarendraModi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी को जीत पर दी बधाई

एनडीए को भारी बहुमत

बता दें कि अभी तक के रूझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। पीएम मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। अभी तक के रूझानों में भाजपा अकेले दम पर फिर से बहुमत हासिल कर रही है। भाजपा को 280 सीटें मिलने की संभावना है। जबकि एनडीए को 330 से अधिक सीटें मिलने की संभावना है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Gulf / इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो