script7 और 8 अक्टूबर को होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले, वज्रपात की चेतावनी | There will be heavy rain till 7th and 8th October, hail will fall, warning of thunderstorm | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

7 और 8 अक्टूबर को होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले, वज्रपात की चेतावनी

Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। इसको लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है।

ग्रेटर नोएडाOct 24, 2024 / 02:29 pm

Aman Pandey

Weather Update Meteorological Department Alert in Coming 48 Hours Rajasthan Heavy to Extremely Heavy Rain

File Photo

Weather Alert: यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती और देवीपाटन मंडल आदि में सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश की शुरुआत हुई। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी में 8 अक्टूबर को बारिश की संभावना (Rain prediction) है। पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के असर मौसम पर दिखेगा। 7 और 8 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज से मध्य बारिश हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं आले भी गिर सकते हैं।

इन इलाकों के अलर्ट (Barish kab hogi)

मौसम विभाग ने प्रदेश के वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीननगर, महाराजगंज,कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या व आसपास के इलाकों में वज्रपात की चेतावनी (IMD Alert) जारी की है।
यह भी पढ़ें

आईएमडी का अभी आया अलर्ट: तीन जिलों के लिए ऑरेंज और 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी

फिर बदलेगा मौसम

लखनऊ में सोमवार को भी अलग अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को आगरा सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज ‌किया गया। वहीं, मेरठ में 35.9 और प्रयागराज में 35.7 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान रहा। यहां 20.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Hindi News / Greater Noida / 7 और 8 अक्टूबर को होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले, वज्रपात की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो