ये भी पढ़ें : जीत के बाद अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा-देश को बांटने वालों की हुई हार
ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन पिछले 11 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत धरने पर पहुंचे और कार्यकताओं से मुलाकात की। राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाकियू के बैनर तले हो रहे धरने का मकसद किसान को उसका हक दिलवाना है। तेज धूप में बैठा किसान अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है। अगर जल्द ही कोई कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं की गई तो भाकियू आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
ये भी पढ़ें : भाजपा को यहां विपक्ष ने नहीं बल्कि इन दस मुद्दों ने हराया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा में आने वाले अधिकारी सिर्फ यहां की जनता को लूटने के लिए आ रहे है, जिसको अब नहीं चलने दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंन बताया कि नोएडा में आने वाले दिनों में एक महापंचायत होगी और किसानों को न्याय दिखाएंगे जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। राकेश टिकैत यही नहीं रुके उन्होंने आगामी 2019 आम चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि आम चुनाव नजदीक आ रहा हैं और अगर सरकार अभी भी किसानों की समस्याओं पर
ध्यान नहीं देती है तो इसका परिणाम 2019 में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव Result: इन्हें जिसकी तलाश थी, वह मुकाम कैराना में हासिल कर लिया
वहीं राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगमी 18 जून को राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में होने जा रहा है। यदि गौतमबुद्धनगर के अधिकारी समय से किसानों की मांगें नहीं मानते तो इस अधिवेशन में धरने की आगे की रणनीति भी तय की जाएगी और ठोस निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव में भाजपा की हार पर सपा नेता आजम खान का बड़ा बयान, भाजपाईयों में मची खलबली