scriptVideo: पुलवामा आतंकी हमले पर एक छात्र के ट्वीट से मचा तहलका, काॅलेज प्रबंधन ने की ये बड़ी कार्रवार्इ | fb post viral of iimt student of greater noida on pulwama attack | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Video: पुलवामा आतंकी हमले पर एक छात्र के ट्वीट से मचा तहलका, काॅलेज प्रबंधन ने की ये बड़ी कार्रवार्इ

आर्इआर्इएमटी स्टूडेंट के नाम से पुलवामा हमले पर विवादित पोस्ट हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडाFeb 17, 2019 / 02:06 pm

lokesh verma

pulwama attack

पुलवामा आतंकी हमले पर एक छात्र के ट्वीट से मचा तहलका, काॅलेज प्रबंधन ने के ये बड़ी कार्रवार्इ

ग्रेटर नोएडा. देश जहां कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों की पीड़ा को झेल रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर किए गए एक ट्वीट ने तहलका मचा दिया है। इस ट्वीट सुमित नामक एक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ आैर यूपी पुलिस को टैग करते हुए इसकी शिकायत की है। इसमें ग्रेटर नोएडा के आर्इआईएमटी कॉलेज में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट का फेसबुक पर की गई टिप्पणी का जिक्र है। टिप्पणी में पुलवामा में हुए जवानों की हत्या को जायज ठहराया गया है। इस ट्वीट के वायरल होते ही कॉलेज प्रबंधन ने स्टूडेंट से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। उसका कहना है कि उसकी फेसबुक आर्इडी को हैक कर उसे बदनाम करने की साजिश रची गर्इ है। कॉलेज ने इस मामले की जांच करने के लिए पांच सदस्य प्रॉक्टोरियल इंक्वायरी बोर्ड का गठन कर दिया है। वहीं आरोपी छात्र ने कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित क्रालपोरा पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ ईमेल आईडी हैक कर उसके गलत इस्तेमाल का केस दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें

आतंकियों से लड़ने के लिए अब युवाआें को हथियारों की ट्रेनिंग देकर फोर्स बनाएगा ये राजनीतिक दल, हजारों युवाआें ने किए आवेदन

बता दें कि सुमित नामक एक शख्स ने यह ट्वीट आर्इआईएमटी कॉलेज को ट्वीट किया और इस ट्वीट को डीजीपी और नोएडा पुलिस को टैग किया है। इस ट्वीट में आर्इआईएमटी में पढ़ने वाले असफाक मोहम्मद ख्वाजा के फेसबुक के पेज को दिखाया गया है, जिसमे पुलवामा में हुए जवानों की हत्या को जायज ठहराया गया है। कॉलेज के प्रशासन का कहना है की टि्वटर पर जो ट्वीट है वह असफाक मोहम्मद ख्वाजा के नाम से है, जो हमारा स्टूडेंट है, उसका नाम असफाक मोहम्मद खोजा है। स्टूडेंट का नाम गलत है फिर भी हमने जब स्टूडेंट से बात की तो उसने कहा की उसकी फेसबुक आईडी को हैक किया गया है। फोटो जरूर उसका है, लेकिन उसका नाम नहीं है। ना ही कोई उसने इस तरह का पोस्ट डाला है। इस बात को उस स्टूडेंट ने अपनी ओरिजिनल फेसबुक आईडी पर अपने स्टेटमेंट पर लिखा है। छात्र ने कहा कि उसने ऐसा कोई एंटी नेशनल कमेंट पास नहीं किया है। इस मामले में कॉलेज ने प्रॉक्टोरियल इंक्वायरी बोर्ड गठित कर दिया है, जिसमें 5 सदस्य हैं जो इस बात की जांच करेगा कि स्टूडेंट ने ऐसा कोर्इ स्टेटमेंट दिया है या नहीं।
यह भी पढ़ें

#Pulwama: पुलवामा हमले पर कांग्रेस की पूर्व सांसद नूरबानो का विवादित बयान, हमले के लिए केंद्र सरकार के साथ फौज को बताया जिम्मेदार

वहीं कालेज प्रबंधन ने स्टूडेंट को सलाह दी है कि वह इस बात की कंप्लेंट करे, ताकि पुलिस की साइबर क्राइम सेल यह पता कर सके कि यह फेक आईडी किसने बनाई और कहां बनी है। इसके अलावा कालेज प्रबंधन अपने स्तर पर भी जानने की कोशिश कर रहा है कि यह कहां से बनी है और उसका सोर्स कहां से निकला है और किसने इस तरह से ट्वीट किया है।
यहां बता दें कि असफाक मोहम्मद खोजा एमए फाइनल ईयर का स्टूडेंट है और जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। कॉलेज के प्रशासन का कहना है कि पुलवामा आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। हम लोग कड़े शब्दों में इसकी भर्त्सना करते हैं और इस दुख की घड़ी में पूरा काॅलेज परिवार जवानों के परिवार के साथ है। अगर हमारे स्टूडेंट ने ऐसा कुछ किया होगा तो हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। असफाक मोहम्मद खोजा इस समय वह जम्मू में मौजूद है। जहां उसने अज्ञात हैकर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज करा दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज़ कर मामले कि जांच में जुटी है।

Hindi News / Greater Noida / Video: पुलवामा आतंकी हमले पर एक छात्र के ट्वीट से मचा तहलका, काॅलेज प्रबंधन ने की ये बड़ी कार्रवार्इ

ट्रेंडिंग वीडियो