बड़ी खबर: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यह जानकारी देने वाले को मिलेंगे 25 हजार रुपये
जानकारी के अनुसार, दादरी नहर बाईपास पर पुलिस की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को तीन बाइक पर चार युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार किसी भी वाहन के कागजात नहीं दिखा सके। शक होने पर पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। यहां उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस का कहना है कि बीए में पढ़ाई करने वाला सरगना नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने गैंग में शामिल करता था। यह गिरोह दादरी और आस-पास के कस्बों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।दादरी सीओ अविनाश कुमार का कहना है कि इस गैंग ने पिछले माह 11 वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए दादरी पुलिस लगातार चेकिंग कर रही थी। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में 7 सदस्य 13 से लेकर 17 साल तक की उम्र के है। इनमें 2 सगे भाई भी शामिल है। इनमें एक मैकेनिक भी है। चोरी के वाहनों को ये 2200 से लेकर 5 हजार रुपये में बेच दिया करते थे।
कूड़े के ढेर में पड़े शख्स को 6 माह तक समझते रहे पागल, सच्चाई सामने आई तो रह गए हैरान
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App