scriptग्रेटर नोएडा में ओवररेटिंग को लेकर 26 ठेका संचालकों पर लगा जुर्माना | 26 contract operators fined for overrating in Greater Noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में ओवररेटिंग को लेकर 26 ठेका संचालकों पर लगा जुर्माना

Greater NOIDA में आबकारी विभाग ने शराब के ओवररेटिंग की जांच की है। लगातार शिकायत मिलने के बाद आबकारी विभाग ने टेस्ट परचेज कराया जिसके बाद ठेकों पर अनियमितता पाई गयी।  

ग्रेटर नोएडाOct 07, 2024 / 05:58 pm

Nishant Kumar

Greater NOIDA

Excise Department proceedings in Greater NOIDA

Greater NOIDA में लगातार शराब के ठेकों पर ओवररेटिंग की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थी। जिसके बाद विभाग ने इनका टेस्ट परचेज करवाया था और टेस्ट परचेज करवाने पर जिन भी शराब के ठेकों पर ऐसी अनियमितता पाई गई हैं।
उनके खिलाफ नोटिस देने की कार्रवाई हुई। साथ ही साथ उन पर 75-75 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। इनसे इस जुर्माने की वसूली भी हो चुकी है। आबकारी विभाग के मुताबिक अगर इनके खिलाफ दोबारा शिकायत मिलती है तो जुर्माना डबल हो जाएगा और उसके बाद लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई की जाएगी।

आबकारी अधिकारी ने क्या कहा ?

जिले के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया है कि विभाग को लगातार आम लोगों, आईजीआरएस पोर्टल और अन्य माध्यमों से तय कीमत से ज्यादा में शराब बेचने वाले ठेकों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने सभी ठेकों पर जाकर टेस्ट परचेज किया था। इनमें से आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 शराब के ठेके संचालकों को ओवररेट का नोटिस दिया और सभी से 75-75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
सुबोध कुमार ने बताया है कि अगली बार ओवर रेटिंग करते पकड़े जाने पर दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। इसके बाद भी अगर तीसरी बार शिकायत मिलती है और ठेका संचालक पकड़े जाते हैं तो उनका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 10 लाख की लूट, तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि टीम जिले में अलग-अलग जगह पर लगातार चेकिंग कर रही है। इस दौरान जो भी दोषी पाए जा रहे हैं, उनको तुरंत नोटिस दिया जा रहा है और जुर्माना लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी के दिशानिर्देश में यह कार्रवाई की गई है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ-साथ शराब तस्करों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और अगर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस के साथ बड़ी कार्रवाई की जाती है।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा में ओवररेटिंग को लेकर 26 ठेका संचालकों पर लगा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो