यह भी पढ़े:
मुंबई से प्रेमी को खोजते हुए गोरखपुर पहुंची प्रेमिका, SSP से लगाई गुहार तीन दरोगा लाइन हाजिर
रूद्रपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, भाटपाररानी से सतगुरू मिश्रा, बरियारपुर से अवसार अहमद को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं पुलिस लाइन से ज्ञानसिंह पटेल को लार थाने में तैनात किया गया है। बरहज थाने में तैनात कम्यूटर ऑपरेटर शिवम कुमार राय को कोतवाली, कोतवाली में तैनात बीर बहादुर वर्मा को बरहज थाने में नई तैनाती मिली है।
पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में लोगों की थाने पर हुई तैनाती
एसपी ने पुलिस लाइन से 18 हेड कांस्टेबल, 12 कांस्टेबल, 3 महिला हेड कांस्टेबल व 4 महिला कांस्टेबल को थानों पर तैनात किया है। वहीं सलेमपुर कोतवाली में तैनात चार कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि चार कांस्टेबल को थानों पर तैनात किया गया है। सलेमपुर में तैनात एक महिला कांस्टेबल को सुरौली थाने में तैनात किया गया है। खुखुन्दू थाने में तैनात दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है और चार कांस्टेबल को थानों पर तैनात किया गया है। वहीं एक महिला कांस्टेबल को तरकुलवां थाने में नई तैनाती मिली है। बघौचघाट, बनकटा, मदनपुर, मईल, लार, बरियारपुर, बरहज, रूद्रपुर, श्रीरामपुर व डायल 112 में तैनात पुलिकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है।