scriptजुबिन नौटियाल और ऋचा शर्मा होंगे गोरखपुर महोत्सव के स्टार, लोकल समानों की होगी ब्रांडिंग | Patrika News
गोरखपुर

जुबिन नौटियाल और ऋचा शर्मा होंगे गोरखपुर महोत्सव के स्टार, लोकल समानों की होगी ब्रांडिंग

गोरखपुर महोत्सव को विहंगम बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने पुरजोर कोशिश शुरू कर दी है। इसी क्रम में कमिश्नर और डीएम लगातार मीटिंग कर महोत्सव की तैयारियों पर ब्रीफिंग कर रहे हैं।

गोरखपुरDec 31, 2024 / 04:21 pm

anoop shukla

गोरखपुर महोत्सव में इस बार प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल और ऋचा शर्मा अपने सुरों से चार चांद लगाएंगे, बता दें कि 10 से 12 जनवरी तक रामगढ़ताल के किनारे यह महोत्सव संपन्न होगा। मंडलायुक्त ने महोत्सव की तैयारी को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक की। उन्होंने 5 जनवरी तक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। बैठक के बाद वह चंपा देवी पार्क देखने भी पहुंचे। इसी क्रम में डीएम कृष्णा करुणेश भी तैयारियों को लेकर मॉनिटरिंग किए।10 जनवरी की शाम को मुख्य मंच से जुबिन नौटियाल और 12 जनवरी को ऋचा शर्मा जलवा बिखरेंगी।
यह भी पढ़ें

नए साल को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चेकिंग पर खुद निकले SSP

भोजपुरी नाइट की शान होंगे रितेश पांडेय व राधा श्रीवास्तव

गोरखपुर महोत्सव को इस बार और विहंगम बनाने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। भोजपुरी नाइट को और आकर्षक बनाने के लिए भोजपुरी गायक रितेश पांडेय तथा इंडियन आइडल से प्रसिद्धि पाने वाली राधा श्रीवास्तव भोजपुरी नाइट में रंग जमाने आएंगे। महोत्सव के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस दिन बालीवुड नाइट से पहले भजन संध्या का आयोजन होगा। इंदोर के प्रसिद्ध भजन गायब सुधीर ब्यास मंच पर होंगे। वह मुख्यमंत्री के समक्ष भजन प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न जिलों के ODOP उत्पादों सहित खान-पान के स्टालों को भी जगह दी जाएगी।मंडलायुक्त ने कहा कि शिल्प मेला एवं मंडलीय सरस मेला में स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक शामिल किया जाए।निरीक्षण के दौरान डीआइजी आनन्द कुलकर्णी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, सीईओ गीडा अनुज मलिक, जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन, सीडीओ संजय कुमार मीना आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / जुबिन नौटियाल और ऋचा शर्मा होंगे गोरखपुर महोत्सव के स्टार, लोकल समानों की होगी ब्रांडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो