रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर में किया भ्रमण
पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण बना रहा। सीएम गुरुवार से
गोरखपुर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव की उपासना करते हुए रुद्राभिषेक किया और हवन के माध्यम से विश्व कल्याण की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। मुख्यमंत्री ने पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया। गोरखनाथ मंदिर में उनकी यह उपासना धार्मिक आस्था के साथ समाज कल्याण का संदेश देती है।
जनता दर्शन में 250 से फरियादियों तक पहुंचे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह जनता दर्शन में दूर दूर से आए लोगों की फरियाद सुनी और उसका निस्तारण कराने का आदेश दिया। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगे जनता दर्शन में मुख्यमंत्री 250 से अधिक लोगों से मुलाकात किए। सीएम ने अधिकारियों को स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था पर जनता को किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।
मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। गोरखनाथ मंदिर से बरगदवा रोड पर स्थित भाटी विहार मोहल्ले में बना यह कांप्लेक्स गोरखपुर का पहला मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स है।