scriptGorakhpur VHP : दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न | Gorakhpur VHP: Durga Saptashati recitation and weapon worship program concluded on the occasion of Durga Ashtami worship | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur VHP : दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न

गोरखपुर में आज विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी ने मां दुर्गा की पूजा के साथ ही शस्त्र पूजन भी किया। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने सनातन संस्कृति की सुरक्षा और नारियों को संस्कृति पालक बनने पर जोर दिया।

गोरखपुरOct 08, 2024 / 07:09 pm

anoop shukla

गोरखपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति गोरक्ष प्रांत के तत्वाधान में दुर्गा अष्टमी पूजन पर दुर्गा सप्तशती पाठ एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम गोरखपुर महानगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुषमा पांडेय मुख्य अतिथि मेजर विनीता पाठक रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी सुधा मोदी ने किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

मातृशक्ति के बिना सनातन समाज अधूरा : प्रोफेसर सुषमा पांडे

तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्तियों के साथ शस्त्र की पूजा हुई एवं आराध्य शक्ति स्वरूपा मां को याद किया गया।उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रोफेसर सुषमा पांडे ने कहा कि महिलाओं के शास्त्र और शस्त्र ज्ञान से बच्चों में भी प्रतिभा का विकास होता है। मातृशक्ति के बिना सनातन समाज अधूरा है इसलिए हम माताओं -बहनों को बढ़-चढ़कर कार्य करना चाहिए। इस शस्त्र पूजन के अवसर पर हम संकल्प लें की हमें स्वयं शस्त्रों से सुसज्जित होकर अपने पीढ़ी को भी शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा देनी है ताकि हमारा देश और हमारा धर्म दोनों सुरक्षित रह सके। उन्होंने आगे कहा कि आज के परिवेश में मातृशक्ति को आगे बढ़कर के देश निर्माण के कार्य में हिस्सा लेना चाहिए आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो मातृशक्ति से अछूता रह गया हूं। जिस भी क्षेत्र में हमारी बहनें जा रही हैं उस क्षेत्र में अपने उन्नति का नया आयाम स्थापित कर रही है। आज के परिवेश में विश्व हिंदू परिषद उक्त कार्यक्रम के माध्यम से मातृशक्ति में दूसरों के संघार एवं परिवार में संस्कार का संदेश देने का कार्य कर रहा है।

पार्वती सी सौम्यता के साथ ही युद्ध की देवी भी बनें

उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित करते हुए मेजर विनीता पाठक ने कहा कि भारत की मातृशक्ति सीता और पार्वती सी सौम्यता रखने के साथ साथ आवश्यकता पड़ने पर माँ काली और चण्डी की भांति रौद्र रूप अपना सकती हैं। वीरांगना लक्ष्मीबाई की भांति कम आयु में राष्ट्रहित प्राणों की भेंट चढ़ा सकती हैं तो प्रयास कर संस्कृति की रक्षा हेतु धर्मशाला, मंदिर, तीर्थस्थलों का निर्माण करने के साथ राज्य की चहुंमुखी उन्नति कर सकती है। मातृशक्ति में इसी भावना को जागृत करने के लिए हम सब जगत जननी मां दुर्गा की पूरा पूजा आराधना करते है।

सभ्य समाज की नींव नारी के हाथ


अध्यक्ष उद्बोधन में प्रसिद्ध समाजसेवी सुधा मोदी ने कहा कि अगर महिला ठान ली तो निश्चित तौर पर समाज की समस्त बुराइयों को वह समाप्त कर सकती है और संस्कार देने का काम प्रथम महिला (मां) के द्वारा होता है और वहीं से सभ्य समाज के निर्माण की नीव पड़ती है अतः हम सभी को एक नया और सुंदर सुसंस्कृत सनातन भारत के निर्माण करने में अपना योगदान देने की आवश्यकता है।संचालन संपदा द्विवेद्वी एवं आचार पद्धति विभाग मंत्री शीतल ने कराया।

कार्यक्रम के अंत में मां दुर्गा की भव्य आरती की गई

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी माया गुप्ता रागिनी श्रीवस्तवा रीता शर्मा रूप रानी जिला अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह शीतल मिश्र सुनीता शर्मा संगीता मद्धेशिया लक्ष्मी रोली अग्रवाल मधु पोद्दार मेघा पोद्दार सौम्या कुशवाहा मुक्ता गुप्ता संगीता गुप्ता नमिता उषा राजकुमारी मुक्ता गुप्ता सुनीता संगीता संगीता पांडे मीरा अग्रवाल मीरा गुप्ता कनिष्का दीपमाला समेत भारी संख्या में मातृशक्ति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur VHP : दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न

ट्रेंडिंग वीडियो