scriptABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम योगी होंगे शामिल, दिव्यांगों को करेंगे पुरस्कृत | CM Yogi will attend the national convention of ABVP and will reward the disabled | Patrika News
गोरखपुर

ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम योगी होंगे शामिल, दिव्यांगों को करेंगे पुरस्कृत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दौरे पर आज गोरखपुर आ रहे हैं, इस दौरान सीएम ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेंगे।

गोरखपुरNov 24, 2024 / 09:48 am

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। सीएम यहां चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन‌ दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे, साथ ही इस कार्यक्रम में प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में दिव्यांगों को पुरस्कृत करेंगे।
यह भी पढ़ें

देवरिया की बहू ने महाराष्ट्र में लहराया भगवा…स्नेहा दुबे ने वसई सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की

दीपेश नायर को मिलेगा यशवंतराव केलकर पुरस्कार

इस साल यह पुरस्कार श्रवण दिव्यांगजनों में कौशल विकास और शिक्षा के माध्यम से जीवन उद्देश्य और उत्साह उत्पन्न करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महाराष्ट्र के ठाणे के दीपेश नायर को दिया जा रहा है।समाजिक जीवन में परिवर्तन लाने के लिए उल्लेखनीय काम करने वाले युवाओं को दिया जाता है, इस साल के पुरस्कार के विजेता दीपेश नायर ने सैकड़ों दिव्यांगों को उच्च शिक्षा के लिए रास्ता दिखाया है।

ABVP का त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक संरचना के अनुसार देशभर 44 प्रांतों और मित्र राष्ट्र नेपाल से 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षा, समाज, पर्यावरण, संस्कृति आदि विषयों पर देशभर से आए विद्यार्थी, प्राध्यापक तथा शिक्षाविद विमर्श कर रहे हैं।

श्रीधर वेम्बु ने इस कार्यक्रम का किया था उद्घाटन

अधिवेशन के पहले दिन 22 नवंबर को देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और जोहो कार्पोरेशन के CEO श्रीधर वेम्बु ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। श्रीधर वेम्बू ने स्वावलंबन, आंत्रप्रेन्योरशिप, रोजगार, युवाओं को भविष्य के दिशासूत्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि विषयों को अपने भाषण में प्रमुखता से उठाया था।

दिव्यांगों को दिखाया उच्च शिक्षा का रास्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का गोरखपुर राष्ट्रीय अधिवेशन मानविकी, विज्ञान, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि विषयों में देशभर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के एक मंच पर आकर देश के बारे में अपनी भूमिका तय करने का माध्यम बन रहा है।

Hindi News / Gorakhpur / ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम योगी होंगे शामिल, दिव्यांगों को करेंगे पुरस्कृत

ट्रेंडिंग वीडियो