बार बालाओं के साथ थिरकते और नोट उड़ाते दिखे डॉक्टर
कहा जा रहा है कि इस पार्टी में दो सौ से ज्यादा लोग शामिल थे, जिसमें इंटर्न, छात्र और कुछ जूनियर डॉक्टर भी मौजूद थे। कुछ लोग बार बाला के साथ डांस कर रहे हैं और नोट उड़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं।इस घटना के बाद AIIMS गोरखपुर के सीनियर डॉक्टरों ने नाराजगी जताई है। जब मामला सीनियर अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने इसकी कड़ी आलोचना की और इस तरह के आयोजन पर आपत्ति जताई। कार्यक्रम AIIMS परिसर के बाहर एक मैरेज हॉल में आयोजित किया गया था, लेकिन इसकी कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी।
शिकायत मिली तो होगी कारवाई
AIIMS के मीडिया प्रभारी डॉ. अरूप मोहंती ने कहा कि इस मामले को लेकर फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसी कोई शिकायत आती है, तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि पार्टी देर रात तक चली, जिसमें कुछ छात्राएं भी शामिल हुईं, जो डांस देखकर जल्द ही वापस लौट आईं।इस तरह के आयोजन और डॉक्टरों के आचरण पर सवाल उठने के बाद AIIMS प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर सकता है और बिना अनुमति के हुए इस कार्यक्रम पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।AIIMS गोरखपुर पहले भी कई विवादों में घिर चुका है, और यह नया मामला संस्थान की छवि पर एक और धब्बा लगा सकता है। प्रशासन से लेकर सीनियर डॉक्टरों तक इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है, और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।