scriptऑपरेशन के बाद भी रक्तदान कर SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दिया संदेश ” रक्तदान ही महादान ” | gorakhpur news, blood donation camp by rastra vandan samiti | Patrika News
गोरखपुर

ऑपरेशन के बाद भी रक्तदान कर SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दिया संदेश ” रक्तदान ही महादान ”

SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे समय का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। उसी प्रकार रक्तदान भी अमूल्य दान है।हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है।रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी खुद में आत्मसंतुष्टि मिलती है।

गोरखपुरOct 28, 2023 / 06:43 pm

anoop shukla

gorakhpur news

ऑपरेशन के बाद भी रक्तदान कर SP सिटी ने दिया संदेश ” रक्तदान ही महादान ”

गोरखपुर। शनिवार को राष्ट्र वंदन समिति के युवा परिषद द्वारा डेंगू के कारण रक्त की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन महानगर स्थित वैष्णवी लान पर किया गया।
मां भारती एवम महर्षि वाल्मीकि के चित्रों पर माल्यार्पण

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों गोरखपुर शहर के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघ संचालक डॉ महेंद्र अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अनूप शुक्ला, शीतल मिश्रा, विनोद मिश्रा, राष्ट्र वंदन समिति के प्रदेश संरक्षक डॉ जे पी जायसवाल एवं समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार खेमका, युवा परिषद के प्रभारी देवी लाल गुप्ता द्वारा मां भारती एवं महर्षि वाल्मीकि के चित्रों पर पुष्प पर चढ़कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
SP सिटी अपने हमराहियों के साथ किए रक्तदान

इस दौरान SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे समय का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। उसी प्रकार रक्तदान भी अमूल्य दान है।हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है।
रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी खुद में आत्मसंतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने ऑपरेशन भी कराया है। इसके बाद भी रक्तदान कर उन्होंने अपनी जिजीविषा का परिचय दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ महेंद्र अग्रवाल डॉ आर पी शुक्ल और डॉ जे पी जसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि शिविरों के माध्यम से रक्तदान होने पर ही ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहता है।
राष्ट्र वंदन युवा परिषद द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर प्रेरणादायी कार्य किया गया है। पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीड़ितों का जीवन बचाने के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है।
अत: हमें रक्तदान के तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की ब्लड बैंक हर वक्त खुली रहती है। इसमें कोई भी स्वैच्छिक रूप से कभी भी रक्तदान कर सकता है।

रक्त देने वाले में मुख्य रूप से एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ,रिशु तिवारी,अनुराग खेमका, भावेश शुक्ला ,शशि कांत गुप्ता ,अंबिका पांडे ,संपदा द्विवेदी विनीत पांडे ,अमित दत्त पांडे ,अभिषेक चटर्जी ,अभय दीप प्रताप सिंह ,प्रवीण सिंह ,मानस सिंह ,राम प्रकाश श्रीवास्तव ,प्रवीण चतुर्वेदी ,आदित्य सिंह आयुष सिंह ,अनंत नारायण पाल ,कन्हैया यादव, मुकेश कुमार, दुर्गेश त्रिपाठी, अनिल जायसवाल, रवि यादव ,शुभम यादव ,धीरज कुमार यादव ,सोनू कुमार समेत 50 लोगों ने रक्तदान किया तथा 55 अन्य लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए ब्लड बैंक जिला अस्पताल की टीम के डॉक्टर जेपी सिंह गीता यादव दिलीप उपाध्याय राकेश मिश्रा घनश्याम पांडे इश्तियाक अली योगेश यादव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष विजय खेमका एवं युवा परिषद के प्रभारी देवी लाल गुप्ता ने किया तथा संचालन संस्था के महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल कुमार पांडेय ,माया गुप्ता ,राहुल गुप्ता ,रीता शर्मा, संजय श्रीवास्तव ,सुनीता शर्मा ,दीपक मौर्य ,मुकेश दुआ, गोरखपुर टेंट हाउस संगठन गोरखपुर के महामंत्री अजय जी, रामप्रकाश ,दीप प्रकाश ,प्रवीन चतुर्वेदी, अखिलेश चंद कौशिक, उमंग सिंह, रामानंद गुप्ता, रिशु तिवारी,अनुराग खेमका ,भावेश शुक्ला, शशि कांत गुप्ता, अंबिका पांडे ,संपदा द्विवेदी, विनीत पांडे, अमित दत्त पांडे ,अभिषेक चटर्जी ,अभय दीप प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह ,मानस सिंह ,राम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रवीण चतुर्वेदी ,आदित्य सिंह, आयुष सिंह ,अनंत नारायण पाल ,कन्हैया वर्मा , मुकेश कुमार, दुर्गेश त्रिपाठी ,अनिल जायसवाल, रवि यादव ,शुभम यादव धीरज कुमार यादव ,सोनू कुमार समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / ऑपरेशन के बाद भी रक्तदान कर SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दिया संदेश ” रक्तदान ही महादान ”

ट्रेंडिंग वीडियो