scriptगरीब बेटियों की शादी के लिए सीएम योगी देंगे कल्याण मंडपन की सौगात | CM Yogi will give the gift of Kalyan Mandapan for the marriage of poor daughters | Patrika News
गोरखपुर

गरीब बेटियों की शादी के लिए सीएम योगी देंगे कल्याण मंडपन की सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार 20 जनवरी को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। इस दौरान वह GDA, नगर निगम की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

गोरखपुरJan 19, 2025 / 09:30 pm

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर में कल्याण मंडपन की सौगात देंगे, अब कोई भी गरीब बेटी की शादी के लिए जगह की तलाश में नहीं भटकेगा।सवा चार करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार इस भवन में 300 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है साथ ही यहां एक साथ दो मांगलिक कार्यक्रम हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर के चर्चित हथौड़ा कांड में डॉक्टर के ऊपर भी मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

मुख्यमंत्री देंगे शहर को कल्याण मंडपन की सौगात

सीएम 20 जनवरी को 4.25 करोड़ की लागत से खोराबार में बन कर तैयार पहले कल्याण मण्डपम का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री की जनसभा भी होगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन समेत कई अधिकारी पहले ही व्यवस्था का निरीक्षण कर चुके हैं। कल्याण मंडपम में 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक मल्टीपरपज हाल, 8 कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, कांफ्रेंस हाल बनाया गया है। यहां एक साथ दो मांगलिक कार्यक्रम किए जा सकेंगे।

GDA के फ्लैटों का भी निरीक्षण कर सकते हैं CM

GDA के उपाध्यक्ष आनंत वर्द्धन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल्याण मण्डपम के लोकार्पण के दौरान खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग मिनी एमआईजी के फ्लैटों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। 91.56 करोड़ रुपये से प्राधिकरण यहां 6.63 एकड़ में 14 मंजिला टॉवर बना रहा। यहां 420 की संख्या में मिनी एमआईजी फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक फ्लैट की कीमत तकरीबन 28.58 लाख रुपये होगी।

Hindi News / Gorakhpur / गरीब बेटियों की शादी के लिए सीएम योगी देंगे कल्याण मंडपन की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो