scriptखिचड़ी मेले में ड्यूटी के लिए आए दरोगा की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत | Patrika News
गोरखपुर

खिचड़ी मेले में ड्यूटी के लिए आए दरोगा की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत

शुक्रवार सुबह गोरखपुर में एक दरोगा की आवास पर तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक दरोगा सूबेदार यादव खिचड़ी मेले में ड्यूटी के लिए आए थे।

गोरखपुरJan 17, 2025 / 04:12 pm

anoop shukla

गोरखपुर में पुलिस महकमे के किए बुरी खबर आई है, यहां खिचड़ी मेले में ड्यूटी के लिए आए दरोगा सूबेदार यादव का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। उनका आवास शहर के शाहपुर थानाक्षेत्र के सरस्वतीपुरम मुहल्ले में है वहां उनकी तबीयत बिगड़ी, परिजन इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

ऑनलाइन गेम में हारा पैसा तो बनाया ऐसा बहाना, परिजनों से लेकर पुलिस तक के उड़े होश

खिचड़ी मेले में ड्यूटी के लिए आए दरोगा की मौत

मृत दरोगा सूबेदार यादव मूल रूप से गाजीपुर जिले के बिरनो थानाक्षेत्र के रसूलपुर के निवासी थे। वह परिवार सहित गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरस्वतीपुरम लेन नंबर एक में रहते थे। उनकी तैनाती गोंडा जिले में थी। खिचड़ी मेले में उनकी ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी पर वह गोरखपुर आए थे। गुरुवार की शाम वह घर पहुंचे। सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

गुरुवार की शाम ड्यूटी के बाद पहुंचे थे घर

खिचड़ी मेले में लगी पुलिस कर्मियों की ड‌यूटी गुरुवार की शाम 4 बजे खत्म हो गई थी। इसके बाद सभी को अपने मूल तैनाती स्थल पर जाना था। सूबेदार यादव की ड्यूटी भी खत्म हो चुकी थी। वह सरस्वतीपुरम स्थित आवास आ गए थे। यहां उनकी पत्नी व बच्चे रहते हैं। सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

Hindi News / Gorakhpur / खिचड़ी मेले में ड्यूटी के लिए आए दरोगा की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो