scriptगोरखपुर के पाश अपार्टमेंट में चल रहा था जालसाजी का धंधा, छापेमारी के बाद घंटों मची रही अफरातफरी | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के पाश अपार्टमेंट में चल रहा था जालसाजी का धंधा, छापेमारी के बाद घंटों मची रही अफरातफरी

गोरखपुर के प्रतिष्ठित जैमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट में जालसाजों का बड़ा गिरोह पकड़ा गया है। मऊ पुलिस की सूचना पर गुलहरिया थाने की पुलिस और मऊ जिले की पुलिस ने छापेमारी की।

गोरखपुरJan 20, 2025 / 12:09 am

anoop shukla

गोरखपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के VIP जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट में अचानक भारी फोर्स पहुंची और चार फ्लैट अपने कब्जे में ले ली। अचानक हुई इस पुलिसिया कारवाई से अफरा तफरी मच गया। सूत्रों के मुताबिक यहां आनलाइन जालसाजी का बड़ा खेल चल रहा था।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर के चर्चित हथौड़ा कांड में डॉक्टर के ऊपर भी मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट में धरा गया जालसाजों का बड़ा गिरोह

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मऊ में हुई एक जालसाजी के मामले को ट्रेस कर रही मऊ पुलिस की सूचना पर उनके साथ पहुंची गोरखपुर की गुलरिहा पुलिस ने मेडिकल कालेज के बगल में स्थित जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट में छापेमारी कर 29 लोगों को हिरासत में लिया। जालसाजों का बड़ा गिरोह यहां चार फ्लैट किराए पर लेकर आनलाइन गेमिंग पोर्टल से जालसाजी करता था।यहां से पुलिस ने लगभग 10 लैपटाप, 100 स्मार्ट फोन, लगभग 150 सिमकार्ड बरामद किया है।

जानिए पूरा मामला

मऊ जिले में जालसाजी के मामले में पुलिस जांच कर रही थी इसी क्रम में एक बैंक खाता संदिग्ध मिला। जब पुलिस ने खाता धारक से पूछताछ किया तब उसने अपना खाता गोरखपुर के एक युवक को बेचा है। उसी को ट्रैक करते हुए पुलिस यहां पहुंची थी। इस खाते से जब लगभग 32 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ तो मामला पकड़ में आया।जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे बिहार व छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। बता दें कि जैमिनी अपार्टमेंट शहर का प्रतिष्ठित अपार्टमेंट है

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर के पाश अपार्टमेंट में चल रहा था जालसाजी का धंधा, छापेमारी के बाद घंटों मची रही अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो