scriptपार्किंग को लेकर दारोगा और दुकानदार में विवाद, पिस्टल निकालते दरोगा का वीडियो वायरल | Dispute between inspector and shopkeeper over parking, video of inspector taking out pistol goes viral | Patrika News
गोरखपुर

पार्किंग को लेकर दारोगा और दुकानदार में विवाद, पिस्टल निकालते दरोगा का वीडियो वायरल

गोरखपुर में दरोगा का पिस्टल निकालते वीडियो वायरल हुआ है। घटना एक मैरिज हाल के सामने की है जहां पार्किंग को लेकर दुकानदार और दरोगा में विवाद हो गया। इस बीच भीड़ पिस्टल छीनने की कोशिश करने लगी।

गोरखपुरJan 27, 2025 / 12:18 pm

anoop shukla

गोरखपुर में रविवार रात पादरी बाजार स्थित सेवन रिंग्स मैरिज हाल के पास मैरिज हाल के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दारोगा और दुकानदार के बीच विवाद हो गया, इस दौरान दरोगा ने पिस्टल निकाल ली। इस घटना का आस पास के लोगों ने वीडियो भी बनाना शुरू कर जिस पर साथ आए अन्य पुलिसकर्मी ने दरोगा से पिस्टल अंदर रखने को कहा। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

डीसीपी ने कार में बैठे-बैठे तीन दरोगाओं को इस हालत में देखा कि कर दिया लाइन हाजिर, डीसीपी ट्रैफिक को भी पत्र

गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद, पिस्टल निकालते दरोगा का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक बस्ती में तैनात पुलिस विभाग के आर्मोरर की बेटी की रविवार को फातिमा अस्पताल के पास स्थित सेवन रिंग्स मैरिज हाल में शादी थी। शादी में शाम को चौकी पर तैनात दो दरोगा पवन यादव और ओम प्रकाश सादी वर्दी में वहां पहुंचे। मैरिज हॉल के बगल में अरुण सिंह के मकान के सामने गाड़ी पार्क करने लगे। घर के सामने बैठे अरुण ने गाड़ी खड़ी करने से मना किया। दरोगा ने कहा कि थोड़ी देर ने निकाल लेंगे इस पर अरुण दोनों दरोगा से भिड़ गया।पुलिस वालों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो एक दरोगा ने अपनी पिस्टल निकाल ली बाद में लोगों को वीडियो बनाते देखा तो पिस्टल अंदर ली।

दोषी पर होगी कड़ी कारवाई

विवाद की सूचना पर इंस्पेक्टर शाहपुर भी वहां पहुंचे और जांच पड़ताल किए। उन्होंने कहा कि विवाद बढ़ने पर भीड़ पिस्टल छीनने की कोशिश कर रहे थे जिससे दरोगा ने अपने हाथ में ले किया और वीडियो में आ गया। जांच में जो भी दोषी मिलेगा इस पर कारवाई होगी। अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

Hindi News / Gorakhpur / पार्किंग को लेकर दारोगा और दुकानदार में विवाद, पिस्टल निकालते दरोगा का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो