गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद, पिस्टल निकालते दरोगा का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक बस्ती में तैनात पुलिस विभाग के आर्मोरर की बेटी की रविवार को फातिमा अस्पताल के पास स्थित सेवन रिंग्स मैरिज हाल में शादी थी। शादी में शाम को चौकी पर तैनात दो दरोगा पवन यादव और ओम प्रकाश सादी वर्दी में वहां पहुंचे। मैरिज हॉल के बगल में अरुण सिंह के मकान के सामने गाड़ी पार्क करने लगे। घर के सामने बैठे अरुण ने गाड़ी खड़ी करने से मना किया। दरोगा ने कहा कि थोड़ी देर ने निकाल लेंगे इस पर अरुण दोनों दरोगा से भिड़ गया।पुलिस वालों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो एक दरोगा ने अपनी पिस्टल निकाल ली बाद में लोगों को वीडियो बनाते देखा तो पिस्टल अंदर ली।
दोषी पर होगी कड़ी कारवाई
विवाद की सूचना पर इंस्पेक्टर शाहपुर भी वहां पहुंचे और जांच पड़ताल किए। उन्होंने कहा कि विवाद बढ़ने पर भीड़ पिस्टल छीनने की कोशिश कर रहे थे जिससे दरोगा ने अपने हाथ में ले किया और वीडियो में आ गया। जांच में जो भी दोषी मिलेगा इस पर कारवाई होगी। अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।