scriptमाहौल खराब करने की साजिश! बोर्ड पर लिखा हरिहर मंदिर मार्ग, पुलिस ने कराई पुताई | Conspiracy to spoil the atmosphere! Harihar Mandir Marg written on the board, police got it painted | Patrika News
सम्भल

माहौल खराब करने की साजिश! बोर्ड पर लिखा हरिहर मंदिर मार्ग, पुलिस ने कराई पुताई

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में ‘हरिहर मंदिर मार्ग’ लिखा बोर्ड मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बोर्ड की पुताई कराई और ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी।

सम्भलJan 26, 2025 / 08:48 am

Aman Pandey

sambhal
Sambhal News: संभल के पंजाब नेशनल बैंक मार्ग पर शनिवार देर शाम एक बोर्ड लगा हुआ मिला, जिस पर ‘हरिहर मंदिर मार्ग’ लिखा गया था। इस बोर्ड को देखकर इलाके में हलचल मच गई। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत हरकत में आते हुए बोर्ड की पुताई कराई गई।
पुलिस ने स्पष्ट कहा कि ऐसा कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और बोर्ड की पुताई कराई। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

शहर में शांति बनाये रखने की अपील

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से किसी भी संभावित विवाद को टाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें

अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर ममता कुलकर्णी ने लिया सीता का नाम, बॉलीवुड में वापसी को लेकर कही ये बात

72 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए

बता दें कि संभल में बीते साल 24 नंवबर को सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल करते हुए दंगाइयों को चिह्नित कर गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। और अब तक 72 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।

Hindi News / Sambhal / माहौल खराब करने की साजिश! बोर्ड पर लिखा हरिहर मंदिर मार्ग, पुलिस ने कराई पुताई

ट्रेंडिंग वीडियो