पुलिस ने स्पष्ट कहा कि ऐसा कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और बोर्ड की पुताई कराई। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
शहर में शांति बनाये रखने की अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से किसी भी संभावित विवाद को टाला जा सकता है। 72 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए
बता दें कि संभल में बीते साल 24 नंवबर को सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल करते हुए दंगाइयों को चिह्नित कर गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। और अब तक 72 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।