scriptलखनऊ के BBD इलाके में मौत का नाच, चार गाड़ियां आपस में टकराई…चार की मौत, 7 घायल | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ के BBD इलाके में मौत का नाच, चार गाड़ियां आपस में टकराई…चार की मौत, 7 घायल

बृहस्पतिवार रात लखनऊ में भीषण दुर्घटना हो गई। यहां किसान पथ पर इनोवा, वैन और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊJan 23, 2025 / 11:35 pm

anoop shukla

गुरुवार की रात लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया, इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। यह हादसा BBD इलाके के किसान पथ पर अनवर गंज के पास हुआ।हादसे में इनोवा और ओमनी गाड़ी को ट्रकों ने बुरी तरह से रौंद दिया। जिसमें ओमनी में सवार 3 और इनोवा में सवार एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जनता की मदद से पुलिस ने दोनों गाड़ियों के दरवाजे को काटकर लोगों को निकाला। पुलिस ने 9 लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 4 मृत घोषित कर दिया। जबकि 5 का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

बैंककर्मी के कमरे से नहीं आ रही थी आवाज…दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस नजारा देख सहम गई

इनोवा कार, ओमनी वैन को ट्रक ने रौंदा…चार की मौत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसान पथ पर चल रही इनोवा गाड़ी रोकने के लिए ड्राइवर ने स्पीड कम की तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इसी बीच पीछे चल रही ओमनी गाड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसे में इनोवा और ओमनी सवार बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इनोवा सवार सज्जाद खान की मौत हो गई, जबकि इंतज़ार, शाहरुख, राजा, तस्लीम, शकील, अकबर अली घायल हो गए। वहीं ओमनी में सवार तीन चिनहट खंदक गांव निवासी किरन यादव, हिमांशु , कुंदन यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मचा रहा।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ के BBD इलाके में मौत का नाच, चार गाड़ियां आपस में टकराई…चार की मौत, 7 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो