गोरखपुर के 15 टोल प्लाजा की NHAI करेगी जांच
गोरखपुर क्षेत्र में पड़ने वाले सभी 15 टोल प्लाजा की NHAI के तकनीकी कर्मचारियों से जांच कराई जा रही है। गोरखपुर के तेंदुआ, नयनसर, शेरपुर चमरहा, भिटहा, बस्ती के चौकड़ी, मड़वानगर,कुशीनगर के सलेमगढ़, मुजैना, कैम्युर मिर्जापुर के अलावा छपवा, बेलगड़ा, अच्छदा, सेमराराजा सहित 15 टोल प्लाजा को नोटिस दिया गया है।
छापेमारी में नहीं मिला घोटाले का सबूत
NHAI ने गोरखपुर से लखनऊ फोरलेन पर अयोध्या तक के अपने क्षेत्र में पड़ने वाले तीनों टोल प्लाजा पर छापा मारकर जांच की। सूत्रों के अनुसार तकनीकी टीम ने कंप्यूटर और लैपटाप का काफी देर तक परीक्षण किया लेकिन, घोटाले के सबूत नहीं मिले हैं।
ऐसे होती थी टोल प्लाजा पे धांधली
सूत्रों के अनुसार, साफ्टवेयर के जरिए आरोपी टोल प्लाजा पर लगे एनएचएआइ के कंप्यूटर में अपना साफ्टवेयर इंस्टाल करते थे, जिसके जरिए टोल प्लाजा से बिना फास्टैग वाले वाहनों से वसूले जा रहे टैक्स में धांधली की जा रही थी। आशंका है कि साफ़्टवेयर के जरिए बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी की देर रात एसटीएफ की टीम ने गोरखपुर के पीपीगंज स्थित जिस नयनसर टोल प्लाजा पर पूछताछ के बाद लैपटाप और कंप्यूटर आदि जब्त किया है।
NHAI, गोरखपुर
एनएचएआई गोरखपुर पीआईयू के परियोजना निदेशक ललित पाल ने बताया कि टोल टैक्स वसूली में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद जांच की गई थी। हालांकि कोई गड़बड़ी नही मिली है। तकनीकी विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी। इस मामले में 15 टोल प्लाजा को नोटिस भेजा गया है