Wheat Support Price:
गोंडा जिले में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से 111 धान के क्रय केंद्रों के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है। धान खरीद अभी चल रही है। इसी बीच गेहूं खरीद की भी तैयारी शुरू हो गई है। गोंडा जिले में करीब सवा लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है। किसानों को गेहूं बेचने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण कराने के लिए सरकार ने पोर्टल खोल दिया है। किसान धान क्रय केदो के माध्यम से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर से पंजीकरण कर सकते हैं। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य डेढ़ सौ रुपए प्रति कुंतल बढ़कर 2425 रुपये कर दिया है। इस बार 1 मार्च से 2425 रुपए प्रति कुंतल की दर से क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद की जाएगी।
डिप्टी आरएमओ बोली- किसान धान क्रय केंद्रों पर करा सकते पंजीकरण
डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा के मुताबिक जिले के 111 क्रय केंद्रों पर किसान अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इसके अलावा किस किसी भी जन सेवा केंद्र पर अपना खसरा खतौनी आधार कार्ड बैंक पासबुक लेकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के दौरान पूरा विवरण फीड किया जाएगा। जिन किसानों ने पहले से पंजीकरण कर लिया है। उन्हें सिर्फ रिनीवल करना है।