Weather Update: रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे गोंडा,
बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती से लेकर प्रयागराज और नोएडा हल्की से मध्यम बारिश हुई। महाकुंभ में बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन इस दौरान तराई क्षेत्र के जिलों में कोहरा का व्यापक प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में सुबह शाम घना कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया है। यूपी में 14 जनवरी मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 जनवरी से प्रदेश में मौसम का बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी को यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताया है। इस बीच घने कोहरा भी छाए रहने की संभावना है। 17 जनवरी से यूपी में मौसम साफ होने की संभावना है।
Up Aaj ka mausam 13 January 2025: इन जिलों में बारिश आंधी तूफान
गोंडा, बहराइच,
बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़,
अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बाराबंकी, लखनऊ, सहित आसपास के जिलों में 13 और 14 जनवरी को सुबह शाम घना कोहरा रहेगा 15 जनवरी से मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।