scriptWeather Update: बारिश और ठंड के बीच इन जिलों में भीषण कोहरा का कहर रहे सावधान, जाने IMD का लेटेस्ट अपडेट | Patrika News
गोंडा

Weather Update: बारिश और ठंड के बीच इन जिलों में भीषण कोहरा का कहर रहे सावधान, जाने IMD का लेटेस्ट अपडेट

Weather Update: मौसम विभाग ने बारिश और ठंड के बीच अब भीषण कोहरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 13, 14, जनवरी को इन जिलों में कोहरा और ठंड का डबल अटैक रहेगा। कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य भी हो सकती है। आईएमडी ने लोगों को वाहन चलाते समय सावधान रहने की सलाह दी है।

गोंडाJan 13, 2025 / 09:13 am

Mahendra Tiwari

Weather Update

सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

Weather Update: रविवार को गोंडा– बहराइच आस पास के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने से ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश और ठंड के बीच मौसम विभाग ने दो दिनों तक पूर्वी यूपी के जिलों में जबरदस्त कोहरा गिरने के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। ग्रामीण और तराई क्षेत्रों में कोहरा का व्यापक असर देखा जा रहा है। सोमवार को दिन में खासतौर से पूर्वी यूपी के जिलों में धूप निकलने की उम्मीद है। लेकिन ठिठुरन बरकरार रहेगी।
Weather Update: रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती से लेकर प्रयागराज और नोएडा हल्की से मध्यम बारिश हुई। महाकुंभ में बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन इस दौरान तराई क्षेत्र के जिलों में कोहरा का व्यापक प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में सुबह शाम घना कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया है। यूपी में 14 जनवरी मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 जनवरी से प्रदेश में मौसम का बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी को यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताया है। इस बीच घने कोहरा भी छाए रहने की संभावना है। 17 जनवरी से यूपी में मौसम साफ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Maha Kumbh Mela LIVE Updates: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ शुरू, विदेशी श्रद्धालुओं ने भी लगाई डुबकी

Up Aaj ka mausam 13 January 2025: इन जिलों में बारिश आंधी तूफान

गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बाराबंकी, लखनऊ, सहित आसपास के जिलों में 13 और 14 जनवरी को सुबह शाम घना कोहरा रहेगा 15 जनवरी से मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Hindi News / Gonda / Weather Update: बारिश और ठंड के बीच इन जिलों में भीषण कोहरा का कहर रहे सावधान, जाने IMD का लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो