Up Rain : पूर्वी यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में कल से मानसून सक्रिय होगा। इस दौरान बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। बुधवार से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। मंगलवार को यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन तेज धूप के कारण इस बूंदाबांदी का कोई असर नहीं हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दोबारा सक्रिय हुए मानसून के कारण बुधवार से यूपी के विभिन्न इलाकों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी के 20 जिलों मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बुधवार से बारिश का सिलसिला शुरू होकर अगले कई दिनों तक जारी रह सकता है। तापमान की बात करें तो मंगलवार को यूपी का बस्ती जिला सबसे गर्म रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि प्रयागराज में 36.9 डिग्री और बलिया में 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 24.5 डिग्री सेल्सियस तो चुर्क में 25 डिग्री, वहीं मुजफ्फरनगर में 25.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
5और 6 सितंबर को इन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट
Up Rain : अयोध्या,
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भारी बारिश के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में 5 और 6 सितंबर को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।