UP Rains: मानसून अब अपने विदाई की ओर है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। गुरुवार की सुबह मौसम विभाग की आई रिपोर्ट के मुताबिक 23 सितंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। सुबह तीखी धूप निकलने से एक बार उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। लेकिन फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। तापमान की बात करें तो आज यूपी के जिलों में 33 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
Up Rain: IMD alert: यूपी के इन जिलों में बादलों के आने जाने का क्रम जारी रहेगा, चार दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं
UP Rains : अयोध्या,
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर शाहिद पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में अगले चार दिन यानी 23 सितंबर तक मौसम विभाग ने बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती हैं।