scriptगर्मी ने तोड़े 20 वर्षों के रिकॉर्ड आसमान से बरस रही आग, बिजली संकट को लेकर नौनिहालों ने बयां किया दर्द अब रहा न जाए | Temperature of day break records of last 20 year | Patrika News
गोंडा

गर्मी ने तोड़े 20 वर्षों के रिकॉर्ड आसमान से बरस रही आग, बिजली संकट को लेकर नौनिहालों ने बयां किया दर्द अब रहा न जाए

गोंडा अप्रैल माह से शुरू हुई भीषण गर्मी ने 20 वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भीषण तपिश के कारण लोगों के दिन का सकून व रात की नींद गर्मी ने छीन लिए हैं। बिजली की भीषण कटौती को लेकर आम जनमानस पूरी तरह से हलकान हो गया है।

गोंडाMay 01, 2022 / 05:32 pm

Mahendra Tiwari

img-20220501-wa0002.jpg
ग्रामीण अंचलों में बिजली की समस्या बेहद खराब हो गई है। आसमान से बरसती आग के बीच विद्यालय के छात्र पढ़ने को मजबूर हैं। कैमरे के सामने खुलकर बोले बच्चे रात में सोते नहीं हैं। दिन में विद्यालय आते तो गर्मी के कारण पढ़ नहीं पाते। यदि शाम के समय आपूर्ति मिल भी गई तो
शाम ढलते ही ट्रिपिग होने लगती है। आपूर्ति के दौरान अचानक वोल्टेज इतने कम हो जाते हैं कि पंखे और कूलर नहीं चलते। ऐसे में उपभोक्ता विभाग की बदइंतजामी को कोसते नजर आते हैं। गांवों की हालत तो और भी ज्यादा खराब है। वहां बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी, इससे बारे में उपभोक्ताओं को पता ही नहीं चल पाता है। ग्राम पंचायत पहाड़पुर की प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का गर्मी से बुरा हाल है। बच्चों को भीषण गर्मी में लाइट ना होने के कारण भीषण गर्मी के बीच पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ता है। स्कूल के बच्चों ने बताया कि रात में विद्युत आपूर्ति ना मिलने से भीषण गर्मी व मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण रात की नींद व दिन का सकून सब कुछ बिजली ने छीन लिया है। वही ज़ब सुबह विद्यालय आते हैं तो विद्यालय में बिजली ना होने के कारण भीषण गर्मी के बीच पढ़ने को मजबूर होना पड़ता है। प्राथमिक विद्यालय पहाड़ा पुर में पढ़ने वाले छात्र दुर्गेश शर्मा ने बताया कि रात में गर्मी व मच्छरों के प्रकोप के कारण पूरी रात सो नहीं पाते हैं। सुबह जल्दी विद्यालय चले आए तो यहां भी पंखे नहीं चल रहे हैं। कारण बिजली आती ही नहीं है। जिससे हम लोग बहुत परेशान हैं। ऐसी परिस्थिति में पढ़ाई में भी मन नहीं लगता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया बिजली कटौती के कारण बच्चों को परेशानियां हो रही। कमरे में बैठकर इस गर्मी में उन्हें क्लास वर्क करने में समस्या आ रही है। फिर भी किसी तरह से काम चल रहा है।

Hindi News/ Gonda / गर्मी ने तोड़े 20 वर्षों के रिकॉर्ड आसमान से बरस रही आग, बिजली संकट को लेकर नौनिहालों ने बयां किया दर्द अब रहा न जाए

ट्रेंडिंग वीडियो