scriptUP Weather Monsoon: मानसून की दस्तक गोंडा बहराइच समेत इन जिलों में 5 दिन बारिश मचाएगी तांडव IMD alert | Patrika News
गोंडा

UP Weather Monsoon: मानसून की दस्तक गोंडा बहराइच समेत इन जिलों में 5 दिन बारिश मचाएगी तांडव IMD alert

UP Weather Monsoon: यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है। बुधवार को बहराइच जिले में गरज- चमक के साथ बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित इन जिलों में लगातार 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जाने आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

गोंडाJun 27, 2024 / 09:37 am

Mahendra Tiwari

Weather update today

सांकेतिक तस्वीर सोशल मीडिया से

UP Weather Monsoon: यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने लगातार 5 दिन यानी 1 जुलाई तक नॉनस्टॉप मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दिया है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। यूपी के अधिकांश जिलों में तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।
UP Weather Monsoon : उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान हो गया है। भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। पूर्वी यूपी के जिलों में आसमान में बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या समेत 23 जिलों में लगातार 5 दिन भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में बहुत भारी बरसात होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून के धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। परिस्थितियों पूरी तरह से अनुकूल हैं। अगले 24 घंटे में मानसून की बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

UP Weather Monsoon: अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश मचाएगी तांडव IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सीतापुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, पीलीभीत, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा

Hindi News/ Gonda / UP Weather Monsoon: मानसून की दस्तक गोंडा बहराइच समेत इन जिलों में 5 दिन बारिश मचाएगी तांडव IMD alert

ट्रेंडिंग वीडियो