Monsoon 2024 : मौसम विभाग की माने तो द्रोणी ने साउथ की तरफ रख कर दिया। जिससे यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने पूरब से पश्चिम तक दो दिन आंधी- तूफान बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि 16 जुलाई से मौसम के एकदम साफ हो जाने की संभावना है। शनिवार को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हुई। फिर भी लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। फिलहाल आने वाले दिनों में बारिश की अभी कोई उम्मीद नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि फिलहाल अगले सप्ताह यानि सोमवार से यूपी में भारी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यूपी से मानसून पूरी तरह से रूठ गया। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। शनिवार को यूपी में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यूपी का कन्नौज सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
यूपी के इन जिलों में आज और कल आंधी तूफान बारिश का अलर्ट
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में बहुत भारी बारिश चार दिन होने की संभावना है।