Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए
गोंडा रोडवेज बस स्टॉप पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।13 जनवरी से यह कंट्रोल रूम सक्रिय हो जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। गोंडा डिपो को 10 नई बसें मिली है। उनका संचालन 11 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजा जाना है। इन बसों का संचालन वहां पर बने सेंटर से होगा।
कर्नलगंज विधायक ने दो बसों को प्रयागराज महाकुंभ के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कर्नलगंज के विधायक अजय सिंह ने 8 जनवरी को दो बसों को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना किया है। उन्होंने बताया कि करनैलगंज क्षेत्र के लोगों को महाकुंभ जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र लिखकर मांग की गई थी। ऐसे में यह सुविधा शुरू हो गई है। यह भी पढ़ें:
एआरएम बोले- यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार बस भेजी जाएगी
एआरएम ने बताया कि 10 नई बसों के अलावा गोंडा से तीर्थ यात्रियों को ले जाने के लिए अतिरिक्त बसों का बेड़ा तैयार किया जा रहा है। यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बेसन का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम ने 13 जनवरी से 27 फरवरी तक कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है।