scriptGonda News: आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के संबंध में 48 घंटे के भीतर मांगी सूचना, मचा हड़कंप | Patrika News
गोंडा

Gonda News: आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के संबंध में 48 घंटे के भीतर मांगी सूचना, मचा हड़कंप

Gonda News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने 10 जनवरी तक संयुक्त विकास आयुक्त के माध्यम से मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, चार जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की स्थित भुगतान पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

गोंडाJan 08, 2025 / 09:40 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील

Gonda News: देवीपाटन मंडल में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में काफी शिथिलता बरती जा रही है। आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंडल के चारों जिलों से आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण भुगतान तथा ग्राम पंचायत को हैण्डओवर किए जाने की जानकारी मांगी है। उन्होंने 10 जनवरी तक हर हाल में यह सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Gonda News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने संयुक्त विकास आयुक्त को मण्डल के समस्त जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारी से आंगनबाड़ी निर्माण के संबंध में सूचना संकलित कर उपलब्थ कराने के लिए निर्देशित किया है। मंडलायुक्त ने संयुक्त आयुक्त को अवगत कराया है कि मण्डल में ऑगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण एवं कार्यदायी संस्था को किये गये भुगतान आदि की स्थिति के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ऑगनबाड़ी केन्द्रों का अभी तक निर्माण प्रारम्भ ही नहीं हो सका है। और कुछ केन्द्रों का निर्माण हो चुका है। किन्तु ग्राम पंचायतों द्वारा हैण्डओवर नहीं लिया गया। इसी प्रकार कुछ ऑगनबाड़ी केन्द्रों को हैण्डओवर लिया गया है। किन्तु उनके ग्राम पंचायत अंश का भुगतान कतिपय कारणों से बाधित रखा गया है। जिसके कारण वर्तमान में पड़ रहे भीषण ठंड के प्रकोप से नवनिहाल बच्चे पंचायत भवनों, विद्यालय भवनों में अथवा खुले आसमान के नीचे बैठने को विवश होंगे। आयुक्त ने यह सब जानकारी डीपीआरओ से एकत्रित कर 10 जनवरी तक हर हाल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Hindi News / Gonda / Gonda News: आयुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के संबंध में 48 घंटे के भीतर मांगी सूचना, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो